रायपुर:वैवाहिक और धार्मिक आयोजनों में कैदी बजाएंगे बैंड

रायपुर: सेंट्रल जेल के कैदियों की बैंड पार्टी जल्दी ही विभिन्न सांस्कृतिक, धार्मिक और वैवाहिक कार्यक्रमों में बैंड बाजा बजाते हुए दिखाई देंगे. जल्दी ही उन्हें ढोल, तासा, तबला, सितार, गिटार, सेक्सोफोन और पियानो बजाते हुए देखा जा सकेगा. इसके लिए 15 कैदियों को रायपुर जेल में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
उन्हें पांरपरिक साजो-सामान और अत्याधुनिक वाद्य यंत्र उपलब्ध कराने रायपुर जेल प्रशासन द्वारा स्थानीय कलेक्टर को पत्र लिखा गया है. इसमें कैदियों की बैंड पार्टी का गठन किए जाने का हवाला देते हुए बताया गया है कि म्युजिक थेरेपी से उनके जीवन में बदलाव आएगा. साथ ही रिहाई के बाद इसके जरिए उन्हें रोजगार भी मिलेगा. बहुत से कैदी ऐसे है जिन्हें वाद्य यंत्र बजाना आता है. कोरोना काल के पहले जेल में गठित बैंड पार्टी का वह हिस्सा रह चुके हैं. साथ ही विभिन्न शासकीय, गैर शासकीय और विभिन्न आयोजन में शामिल हो चुके हैं. इसे देखते हुए दोबारा बैंड पार्टी का गठन करने की योजना बनाई गई है. सेंट्रल जेल रायपुर के अधीक्षक अमित शांडिल्य ने बताया कि केंद्रीय जेल में नए सिरे से बैंड पार्टी का गठन किए जाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए कलेक्टर से साजो सामान और माइक के सेट के लिए पत्र लिखा गया है. इसके मिलते ही बैंड पार्टी को शुरू कर दिया जाएगा.
पिछले 4 वर्ष से बंद है बैंड: सजायाफ्ता कैदियों द्वारा 2020 के पहले रायपुर और बिलासपुर केंद्रीय जेल में बैंड पार्टी चल रही थी. सजा काटने और सजा माफी के बाद कैदियों के रिहा होने पर बैंड पार्टी को बंद कर दिया गया था. लेकिन, एक बार फिर वाद्य यंत्रों में पारंगत कैदियों के आने पर फिर से गठन की तैयारी चल रही है. बताया जाता है कि 9 कैदी विभिन्न तरह के वाद्य यंत्र बजाने में सिध्दहस्त हैं. वह 6 अन्य कैदियों को इसका प्रशिक्षण दे रहे हैं.
विभिन्न आयोजनों में बाहर भेजने की योजना
जेल की बैंड पार्टी को विभिन्न शासकीय आयोजनों के साथ सार्वजनिक और विभिन्न समारोह में नागरिकों के लिए भी उपलब्ध कराने की योजना पर विचार चल रहा है. इसकी अनुमति मिलने पर उन्हें जेल के बाहर साजो-सामान के साथ भेजा जाएगा. वहीं निगरानी और किसी भी तरह के दुर्रव्यवहार को रोकने के लिए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी. जेल प्रशासन द्वारा भेजी गई सूची में पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल, तासा, सितार, तबला, हारमोनियम के साथ ही सेक्सोफोन, गिटार, वायलिन, डिजिटल पियानो और माउथ आर्गन सहित 66 वाद्य यंत्र मांगे गए है.
साथ ही 32 माइक और एम्प्लीफायर का सेट उपलब्ध कराने कहा गया है.
सफेद रंग की वर्दी बैंड पार्टी में शामिल कैदियों को सफेद रंग की वर्दी, लाल रंग की टोपी और काले रंग का जूता दिया जाएगा. हालांकि इसे अंतिम रूप देने के लिए पर चर्चा चल रही है. जेल मुख्यालय और गृह विभाग के अनुमति मिलने पर पूर्व में दी गई सफेद रंग की वर्दी को बदलकर लाल अथवा नीले रंग का किए जाने पर विचार चल रहा है.