छत्तीसगढ़: शिक्षक नियुक्त कर बच्चों के लिए खोला स्कूल
सुकमा: जिले के नक्सल क्षेत्रों में दशकों से क्षेत्र की सुरक्षा व विकास कार्यो में अहम भूमिका निभा रही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 74वी वाहिनी ने एक अभिनव पहल करते हुए पुसवाड़ा में स्कूल का संचालन कर रही है जिसमें आदिवासी छात्र-छात्राओं को निशुल्क पुस्तक, कॉपी , पेन , पेंसिल व स्कूल बैग का वितरण कर स्थानीय शिक्षित शिक्षक की नियुक्त कर बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है. इस स्कूल का साल भर संचालन किया जाएगा.
क्षेत्र में दशकों से नक्सलियों से लोहा ले रही सीआरपीएफ 74वी वाहिनी ने क्षेत्र में विकास के साथ ही शिक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण योगदान देती आ रही हैं. अब स्कूल का संचालन कर एक अभिनव पहल कर रही है.
31 जुलाई को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल कि 74 वी. वाहिनी के हिमान्शु पाण्डे कमाण्डेन्ट , के निर्देशानुसार सहायक कमांडेंट सुमन सौरभ के द्वारा पुशवाडा ग्राम में स्कूल चलो अभियान के तहत सी/74 के0रि0पु0 बल द्वारा संचालित प्राइमरी स्कूल पुशवाडा में शिक्षिका शांती मडकम एवं ग्रामवासियों की उपस्थित में छात्र-छात्रओं को पढाई संबंधी सभी सामाग्री का सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत वितरण किया गया.
ग्रामवासियों द्वारा इस कार्य के लिए पुलिस बल की बहुत सराहना की गई. ग्रामीणों को बताया गया कि भविष्य में भी इस प्रकार की कल्याणकारी योजनाए आपके क्षेत्र में समय-समय पर आयोजित की जायेगी व आप अधिक से अधिक बच्चों को स्कूल भेजना सुनिश्चित करे. इस अवसर पर निरीक्षक राम अवतार, उपनिरिक्षक सिबेन तालुकदार, कपनी के जवान एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे.