‘शेख हसीना को वापस लाओ, फांसी पर लटकाओ,’ बांग्लादेश में सड़कों पर लोग, लगे नारे
ढाका: बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के सत्ता संभालने और शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद भी जनाक्रोश कम नहीं हुआ है. देश भर में छात्र और अन्य नागरिक सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी मांग है कि शेख हसीना को वापस लाया जाए. उनका मानना है कि सच्चा न्याय तभी मिलेगा जब शेख हसीना का बांग्लादेश में ट्रायल होगा.
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि शेख हसीना पर देश में मुकदमा चलना चाहिए. न्यूज18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, लोग चाहते हैं कि हसीना को भारत से वापस लाया जाए. एक छात्र ने कहा, “शेख हसीना ने हम पर आरोप लगाए, लेकिन वे खुद भ्रष्ट थीं. हम भारतीय प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हैं कि वे शेख हसीना को वापस भेजें.”
बांग्लादेश की सड़कों पर उतरते हुए प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनकी लड़ाई केवल भ्रष्टाचार के खिलाफ है. वे कहते हैं कि पहले भी हम हिन्दुओं के साथ मिलकर रहते थे और आगे भी रहेंगे. इस बीच, हाल ही में मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा का आश्वासन दिया था.
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने रविवार को कहा कि शेख हसीना के लगभग डेढ़ दशक के शासनकाल में उन्होंने देश की हर संस्था को बर्बाद कर दिया. चुनावों में भी धांधली की गई. पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ ढाका में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है, जिसमें दो लोगों की मौत के मामले में हत्या के नए आरोप लगाए गए हैं.