देशभर में कोलकाता रेप और हत्याकांड को लेकर गुस्सा है. इस बीच वेधा एक्टर जॉन अब्राहम का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें जॉन बोल रहे हैं कि औरतें, बच्चे और जानवर भारत में सुरक्षित नहीं हैं. कहा कि इस बात पर उनसे कोई भी बहस नहीं कर सकता. जॉन ने यह भी कहा कि भारत को महान कह देने भर से वह महान नहीं हो जाएगा.
आदमी को होना चाहिए रक्षक
जॉन अब्राहम रीसेंटली रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में थे. उनकी बातचीत की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इसे रीसेंटली हुए कोलकाता रेप केस से जोड़कर भी देखा जा रहा है. जॉन बोलते हैं, आप इस बात पर मुझसे बहस नहीं कर सकते, महिलाएं, बच्चे और जानवर हमारे देश में सुरक्षित नहीं हैं. यह दुख की बात है. भारत के मर्दों को समझने की जरूरत है कि महिलाओं को कैसे ट्रीट करें. यह बहुत जरूरी है. हर औरत के लिए, एक आदमी को एक रक्षक होना चाहिए.
आलोचना करूंगा क्योंकि…
जॉन आगे बोलते हैं, क्योंकि मैं भारत को प्यार करता हूं इसलिए जरूरी है कि मैं आलोचना करूं. देशभक्ति और हल्ला मचाने में फर्क है. ‘भारत महान है’ बस कह देने से आप देश को सच्चा प्यार करने वाले नहीं जाते. आप सच्चे देशभक्त तब बनते हो जब समाज में बदलाव लाने की कोशिश करते हो. मेरा लक्ष्य अपनी छोटी सी दुनिया में बदलाव लाने का है. मैं जानवरों को बेहतर स्थिति देना चाहता हूं. भारत में जानवरों की स्थिति बदतर होती जा रही है.
लोग शेयर कर रहे हैं क्लिप
महिलाओं की सुरक्षा वाली क्लिप ट्विटर पर शेयर की जा रही है. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, ‘औरतों, बच्चों और जानवरों के लिए भारत सुरक्षित देश नहीं है. मैं भारत से प्यार करता हूं इसलिए यहां की कमियों की बात करता हूं.’ मुखरता से अपनी राय रखना बॉलीवुड वालों को कम भाता है लेकिन जॉन अब्राहम भीड़ में अलग हैं. जो कहा है उसमें बहुत मात्रा सच की है. कई लोग इस क्लिप पर कमेंट्स कर रहे हैं.