धर्म एवं साहित्यअपराध
मंदिर में दलितों के प्रवेश की अनुमति से तनाव
मांड्या (कर्नाटक). कर्नाटक के मांड्या जिले के एक गांव में रविवार को उस समय तनाव फैल गया, जब जिला प्रशासन ने दलितों को पहली बार कालभैरवेश्वर मंदिर में प्रवेश और पूजा करने की मंजूरी दे दी। हनाकेरे गांव में रहने वाले ऊंची जाति के लोग दलितों के मंदिर में प्रवेश से नाराज होकर मंदिर में स्थापित धातु वाली उत्सव मूर्ति को कथित तौर पर अपने साथ ले गए। गांव में उच्च जाति के ज्यादातर लोग वोक्कालिगा जाति से ताल्लुक रखते हैं। मौजूदा तनाव को देखते हुए हनाकेरे में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, गांव में एक पुराना कालभैरवेश्वर स्वामी मंदिर है और दलितों को कभी भी उसमें प्रवेश की अनुमति नहीं थी। अब अनुमति देने पर विवाद हो गया है।