राष्ट्रीयट्रेंडिंग

अधूरे पुल पर ले गया गूगल मैप, तीन की मौत

बरेली-बदायूं सीमा पर फरीदपुर के खल्लपुर गांव के पास शनिवार देर रात 3:30 बजे निर्माणाधीन पुल से कार रामगंगा नदी में गिर गई. हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. रविवार सुबह ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी.

फरीदपुर और दातागंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कार से शवों को बाहर निकाला. शुरुआती जांच में पता चला है कि तीनों युवक शादी में शामिल होने गुरुग्राम से बरेली के फरीदपुर जा रहे थे और रास्ता भटकने पर गूगल मैप देखकर निर्माणाधीन पुल पर चढ़ गए और हादसे का शिकार हो गए.

हादसा शनिवार देर रात 3:30 बजे का बताया जा रहा है. रविवार सुबह जब लोगों ने नदी में कार देखी तो फरीदपुर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने कार के नंबर और मृतकों के पास मिले कागज खंगाले. मृतकों की शिनाख्त मैनपुरी के बौद्धनगर के 34 वर्षीय अमित, फर्रुखाबाद निवासी 36 वर्षीय विवेक चौहान उर्फ अजीत और उसके चचेरे भाई नितिन उर्फ कौशल के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि अजीत और नितिन अपनी भांजी सृष्टि की शादी में फरीदपुर जा रहे थे. आशंका जताई जा रही है कि रात में तीनों रास्ता भटक गए और गूगल मैप की मदद ली. मैप के जरिये तीनों निर्माणाधीन पुल के मार्ग पर चले गए और कार पुल से नदी में जा गिरी और तीनों की मौत हो गई.

पहले भी हो चुके हादसे

30 जून, 2024 : नदी में गिरी कार

केरल के कासरगोड में 30 जून को दो युवक रात के वक्त गूगल मैप के जरिए कार चलाते हुए अस्पताल जा रहे थे, और कार उफनती नदी में गिर गई. हालांकि दोनों बच गए.

12 अक्तूबर : कार कुएं में गिरी

केरल के कोच्चि स्थित पट्टीमैटम में एक दंपति की कार 15 फुट गहरे कुएं में गिर गई. पुलिस के मुताबिक, दंपति गूगल मैप का इस्तेमाल कर रहे थे. कुएं में पानी कम था इसलिए दंपति कार के पिछले दरवाजे से सुरक्षित बाहर निकल पाए.

अक्तूबर 2023 : दो डॉक्टर डूबे

केरल में दो डॉक्टर गूगल मैप के सहारे अपनी मंजिल की तरफ जा रहे थे. बारिश की वजह से सड़क पर पानी जमा था. वह मैप के बताए रास्ते पर चलते गए और गहरे पानी में घुस गए. दोनों की मौत हो गई.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button