सुकमा में नौ नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 52 लाख रुपये के इनामी नौ नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि जिले में सक्रिय नक्सली कलमू मंगड़ू, माड़वी बुधरी, समीर उर्फ मिडियम सुक्का, रजनी उर्फ राजे, शांति कवासी, मड़कम सोमड़ी, नुप्पो नरसी, मड़कम हिड़मे और नुप्पो हुंगी ने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली कलमू मंगड़ू, समीर, महिला नक्सली माड़वी बुधरी, रजनी, शांति और मड़कम सोमड़ी पर आठ-आठ लाख का इनाम है. महिला नक्सली नुप्पो नरसी पर दो लाख और महिला नक्सली मड़कम हिड़मे, नुप्पो हुंगी पर एक-एक लाख रुपये का इनाम है.
नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप अधिकारियों ने बताया कि इन पर जिले में बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है. पुलिस दल पर हमला और बारूदी सुरंग विस्फोट जैसी घटनाएं शामिल है.