अमेरिका ने अपने नागरिकों को छत्तीसगढ़ न जाने की दी सलाह: कहा- संभलकर जाएं, कांग्रेस ने पूछा- क्या यही है अमृत काल?

CG Travel Advisory: अमेरिकी विदेश मंत्रालय (US State Department) द्वारा जारी ताज़ा ट्रैवल एडवाइजरी (Travel Advisory) ने भारत में राजनीतिक हलचल मचा दी है। इस एडवाइजरी में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) को उन राज्यों की सूची में रखा गया है, जहां यात्रा करने से पहले अमेरिकी नागरिकों को सतर्क रहने और सरकारी अनुमति लेने की सलाह दी गई है।
इस सूची में छत्तीसगढ़ के अलावा बिहार (Bihar), झारखंड (Jharkhand), ओडिशा (Odisha), पश्चिम बंगाल (West Bengal) और मेघालय (Meghalaya) शामिल हैं।
एडवाइजरी के अनुसार, इन राज्यों के ग्रामीण इलाकों में नक्सल (Maoist) गतिविधियों के चलते सुरक्षा को खतरा बना रहता है, और अमेरिकी अधिकारियों को इन क्षेत्रों में जाने से पहले अनुमति लेनी होगी।
कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा
है अमृत काल? अमरीकी सरकार ने अपने नागरिकों के लिए भारत के छह राज्यों में यात्रा न करने की चेतावनी जारी की है। इसमें हमारा छत्तीसगढ़ भी शामिल है। प्रधानमंत्री जी की अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से दोस्ती का ऐसा सिला?