मशहूर डायरेक्ट यश चोपड़ा की पत्नी और रानी मुखर्जी की सासू मां पामेला चोपड़ा का निधन हो गया है. बता दें उन्होंने 74 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. इस खबर को सुनने के बाद सिनेमा जगत में शोक की लहर है. जानकारी के अनुसार वह पिछले 15 दिनों से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थीं. डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था, लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई. बता दें वह फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा और अभिनेता उदय चोपड़ा की मां और रानी मुखर्जी की सास थीं. उनके निधन से बॉलीवुड सेलेब्स गहरे सदमे में हैं.
पामेला की मौत की पुष्टि लीलावती अस्पताल के डॉक्टर प्रह्लाद प्रभुदेसाई ने की. उन्होंने बताया कि न्यूमोनिया, सांस लेने में तकलीफ़ और मल्टीऑर्गन फेल्योर के चलते पामेला चोपड़ा का निधन हुआ और आज सुबह उन्होंने दम तोड़ा. बता दें कि पामेला ने 1970 में यश चोपड़ा से शादी की थी. वहीं अब यशराज फिल्म्स ने भी ट्वीट कर पामेला चोपड़ा के निधन पर आधिकारिक बयान जारी किया है.
शराज फिल्म्स की नींव
पामेला चोपड़ा ने ‘कभी कभी’, ‘दूसरा आदमी’, ‘त्रिशूल’, ‘चांदनी’, ‘लम्हे’, ‘डर’, ‘सिलसिला’, ‘काला पत्थर’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ समेत पति यश चोपड़ा की कई फिल्मों में गाने गाए. यश चोपड़ा की 1976 की फिल्म कभी कभी उनके द्वारा लिखी गई थी. उन्हें सिलसिला जैसी YRF फिल्मों में डिजाइनर के रूप में भी श्रेय दिया गया. यश चोपड़ा उन्हें यशराज फिल्म्स की नींव कहते थे.
दिल तो पागल है’ में आ चुकी हैं नजर
पामेला चोपड़ा ने अपने पति की फिल्मों के लिए कई गाने भी गाए हैं. जिनमें से कभी कभी (1976) से लेकर मुझसे दोस्ती करोगे तक! (2002) शामिल है. 1993 की फिल्म आईना का निर्माण पूरे तरीके से उन्होंने ही किया था. इन्होंने साल 1997 की फिल्म दिल तो पागल है का स्क्रीनप्ले भी लिखा था. वह एक बार पर्दे पर भी नजर आ चुकी हैं. यह फिल्म दिल तो पागल है के शुरुआती गीत एक दूजे के वास्ते में था, जहां पामेला और यश एक साथ दिखाई दिए थे.