ट्रेंडिंगराष्ट्रीय

Eclipse 2025: साल का पहला सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण कब लगेगा? जानें सही डेट और समय

Eclipse 2025: ज्योतिष में सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण की घटना बेहद महत्वपूर्ण मानी गई है. यह एक खगोलीय घटना है. जिसका शुभ-अशुभ प्रभाव जनमानस पर भी पड़ता है. हिंदू धर्म में ग्रहण काल को शुभ समय नहीं माना गया है. इस दौरान धार्मिक और मांगलिक कार्यों की मनाही होती है और ग्रहण की अवधि के दौरान कुछ विशेष बातों का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है. सूर्य ग्रहण तब लगता है, जब पृथ्वी और सूर्य के बीच चंद्रमा आ जाता है. वहीं, चंद्रग्रहण की खगोलीय घटना तब घटित होती है,जब सूर्य और चंद्रमा के बीच धरती आ जाती है और सूर्य का प्रकाश पृथ्वी के बीच में आने के कारण चंद्रमा पर नहीं पड़ता है. साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण जल्द लगने वाला है. नासा के रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2025 का पहला चंद्रग्रहण और सूर्य ग्रहण मार्च महीने में लगने जा रहा है. आइए जानते हैं पहले ग्रहण का तिथियां और ग्रहण का समय…

साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण : नासा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च 2025 को लगने जा रहा है. यह एक आंशिक सूर्य ग्रहण होगा, जो यूरोप, एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, साउथ अमेरिका, अटलांटिक महासागर और आर्कटिक महासागर के क्षेत्रों में नजर आएगा. साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. भारतीय समयानुसार, पहला सूर्य ग्रह 29 मार्च को दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और शाम 6 बजकर 13 मिनट तक रहेगा.

साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण : नासा की रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण 14 मार्च 2025 को लगने जा रहा है. यह वेस्टर्न यूरोप, वेस्टर्न अफ्रीका,उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका, अंटार्कटिका, पश्चिममी प्रशांत महासागर, ऑस्ट्रेलिया, एशिया और हिंद महासागर में नजर आएगा. भारत में साल का पहला चंद्र ग्रहण भी नजर नहीं आएगा. भारतीय समयानुसार, साल 2025 का पहले पूर्ण चंद्र ग्रहण की शुरुआत 14 मार्च को सुबह 10 बजकर 41 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर 2 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button