Big Boss में इस हसीना की होगी एंट्री, इनकी बोल्डनेस और अदाएं आपको भी करेगी बोल्ड

Big Boss को अभी तक लोग भूल नहीं पाए हैं, इस बीच Big Boss OTT के शुरु होने की खबर ने लोगों को खुश कर दिया है। लोगों के लिए खास बात यह है कि show को खुद Salman khan इसे होस्ट करेंगे, इस बीच एक घर में रहने वाली ऐसी कंटेस्टेंट का नाम फाइनल जिनेंकी बात सामने आई है जो अपनी बोल्डनेस और खूबसूरती से सभी को चित कर देती हैं। आइए जानें Big Boss के घर में किसके नाम की चर्चा हो रही है।बिग बॉस ओटीटी 2′ आपको एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जून में शुरू हो रहे इस शो का गुरुवार के पहले प्रोमो में इसकी पुष्टि की, जो वूट और जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा।दिन बीतने के साथ इस शो में नजर आए वाले केरेक्टर के नाम भी अब उजागर होने लगे हैं। इसमें अब एक ऐसा नाम सामने आया है जिसे सुनने के बाद आप को भी झटका लग जायेगा। खबर है की बिग बॉस ओटीटी 2 के निर्माताओं ने इस सीजन के लिए जन्नत जुबैर से बात की है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस और शो की टीमों के बीच बातचीत चल रही है। हालांकि, अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इस अदाकारा का नाम सामने आते ही लोगों की उत्सुकता जरूर बढ़ गई है। आपको बता दें की जन्नत सोशल मीडिया में काफी अपडेट देती हैं वह काफी एक्टिव रहती हैं, अब इंतजार उस समय का है जब यह खुद इस बात की पुष्टि करेंगी।