मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी व उनकी बहू श्लोका मेहता ने अपनी नवजात बेटी का नाम ‘वेदा’ रखा है. आकाश के घर इस साल 31 मई को एक बच्ची का जन्म हुआ था.
वेदा का मतलब होता है- ‘बहुत खूबसूरत’. अंबानी परिवार ने एक कार्ड शेयर कर इस नाम की अनाउंसमेंट की है. इस कार्ड को अंबानी अपडेट नाम के फैन पेज पर शेयर किया गया है.
कार्ड में लिखा है- ”भगवान श्रीकृष्ण ओर धीरुभाई अंबानी और कोकिलाबेन अंबानी के आशीर्वाद से पृथ्वी अपनी छोटी बहन वेदा आकाश अंबानी की जन्म की घोषणा करता है.” इस कार्ड में अंबानी और मेहता परिवार के सदस्यों का नाम है.
गौरतलब है कि दंपति का पहला बच्चा पृथ्वी आकाश अंबानी दिसंबर 2020 में हुआ था. वहीं नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (NMACC) के भव्य उद्घाटन समारोह के दौरान श्लोका मेहता की दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. इसके बाद उन्हें कई मौकों पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया है.
गौरतलब है कि आकाश और श्लोका की शादी मार्च 2019 में हुई थी और उनके पहले बच्चे (पृथ्वी) का जन्म दिसंबर 2020 में हुआ था.