चार लोगों की डूबने से हुई थी मौत, परिजनों को मिलेंगे चार-चार लाख
दुर्ग: अलग-अलग समय में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई थी. चारों मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए का सहायता राशि मिलेगी. कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने मृतक के परिजनों को 16 लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खोपली थाना उतई तहसील एवं जिला दुर्ग निवासी भुनेश्वरी सपहा की 4 मार्च 2022 को तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई थी.
इसी प्रकार ग्राम उमदा, तहसील पाटन जिला दुर्ग निवासी डोमनदास भारती की 14 नवम्बर 2022 को तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई थी. संगम चौक वार्ड क्र 10 जामुल तहसील भिलाई-3 जिला दुर्ग निवासी अजय सेन की 6 जनवरी 2023 को तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई थी. वार्ड नं.
15 बजरंग नगर उतई तहसील व जिला दुर्ग निवासी अमन कश्यप की 13 अप्रैल 2023 को नहर में डूबने से मृत्यु हो गई थी. कलेक्टर द्वारा शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप स्व. भुनेश्वरी सपहा की माता कचरी बाई को, स्व. डोमनदास भारती की पत्नी गहना भारती को, स्व. अजय सेन के पिता शिव कुमार सेन को एवं स्व. अमन कश्यप के पिता रमेश कुमार कश्यप कोे 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है.