बैंक में कॅम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी लगाने का झांसा देकर थमा दिया नेटवर्किंग मार्केटिंग का लेटर
बिलासपुर: जॉब कंसलटेंसी ऑफिस के माध्यम से बैंक व अन्य स्थान में नौकरी लगाने का झांसा देकर युवती व युवक ने पीड़ित से 9 हजार रुपए ले लिया. बैंक में नौकरी तो नहीं लगवाई उल्टे सेल्स मैन की नौकरी दिलाने का ज्वाइनिंग लेटर दे दिया. रुपए की मांग करने पर आरोपियों ने रुपए देने से इंकार कर दिया.
शिकायत पर तोरवा पुलिस अपराध दर्ज कर जांच को आगे बढ़ा रही है. पुलिस के अनुसार मुंगेली निवासी आकाश पिता राजेन्द्र भास्कर फार्मेसी के छात्र है. देवरीखुर्द स्थित सीएमबी जॉब कंसलटेंसी नाम की कम्पनी में नौकरी के लिए सम्पर्क किया था. पीड़ित ने बताया कि जब वह जॉब कंसलटेंसी कार्यालय में जाब की तलाश में पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि बैंक में कम्प्यूटर आरपेटर की नौकरी मिल सकती है.
युवक के हामी भरने पर प्रोसेसिंग फीस व अन्य चार्ज के साथ 9 हजार रुपए जमा करवा लिया गया. कम्पनी में नीलम बंजारे व प्रिंस बंजारे ने 6 माह के अंदर नौकरी दिलाने का वादा किया था. 6 माह गुजरने के बाद आकाश भाष्कर के पास एक ज्वाइनिंग लेटर पहुंचा जिसमें मार्केटिंग का जॉब दिया गया था. पीड़ित ने सम्पर्क कर कहा कि उसे बैंक में डाटा आपरेटर की नौकरी चाहिए थी, नेटवर्क मार्केटिंग का काम नहीं करना है. रुपए वापस मांगने पर नीलम बंजारे और प्रिंस बंजारे ने रुपए देने से इंकार करते हुए कहा कि तुम्हारा जॉब लग चुका है रुपए वापस नहीं मिलेगा. पीड़ित ने ठगी का शिकार होने के बाद तोरवा थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत पर तोरवा पुलिस मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने का हवाला दे रही है.