रायपुर: बीए सेकंड ईयर में मात्र 45% छात्र ही सफल, 4003 फेल
रायपुर: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने शनिवार को बीए सेकंड ईयर वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया, जिसमें मात्र 45 फीसदी परीक्षार्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं. बीए सेकंड ईयर की परीक्षा अप्रैल में हुई थी, जिसमें कुल 14361 छात्र-छात्राएं शामिल हुए और 6462 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे. परिणाम 45 फीसदी रहा. वहीं, 4003 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे. 3688 परीक्षार्थियों में पूरक लगा है.
208 छात्र-छात्राओं का परिणाम रोका गया है. परीक्षा में 310 विद्यार्थी नहीं उपस्थित हुए हैं. सभी परीक्षार्थी अपना परिणाम विवि के बेवसाइट पर देख सकते हैं. वहीं, परीक्षार्थी परिणाम से संतुष्ट नहीं होने पर नियमानुसार 15 दिन के अंदर पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश परीक्षा की तिथि में संशोधन
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने एमएससी बॉयोकेमिस्ट्री, एमएससी बॉयोटेक्नोलॉजी और एमएससी बॉयोसाइंस की प्रवेश परीक्षा की तिथि में संशोधन किया है. 19 जून को होने वाली प्रथम पाली में एमएससी बॉयोकेमिस्ट्री की प्रवेश परीक्षा अब 20 जून को 1 से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं, 19 जून को होने वाली दूसरी पाली में एमएससी बॉयोटेक्नोलॉजी और एमएससी बॉयोसाइंस की प्रवेश परीक्षा अब 21 जून को दोपहर 3.30 से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी.