वित्तीय कार्यों के लिहाज से जून का महीना काफी अहम है. इस दौरान आधार कार्ड में नि:शुल्क में बदलाव करने और म्यूचुअल फंड में नॉमिनी जोड़ने का आखिरी मौका मिलेगा. इसके अलावा करदाताओं को अग्रिम कर भुगतान भी इस माह करना है. साथ ही फॉर्म-16 प्राप्त कर आयकर रिटर्न भरने की कवायद शुरू हो जाएगी.
15 तक अग्रिम कर भुगतान करें : आय करदाताओं के लिए अग्रिम कर की पहली किस्त चुकाने की अंतिम समय सीमा 15 जून है. यदि अनुमानित कर देयता 10 हजार रुपये से अधिक है तो अग्रिम कर भुगतान जरूरी है. 15 जून की किस्त के बाद 15 सितंबर, 15 दिसंबर और 15 मार्च को तीन और भुगतान करना होगा. कर देयता के अनुमान के लिए आय और कटौतियों को ध्यान में रखना होगा.
ऐसे करें संशोधन
●सबसे पहले (https:// myaadhaar. uidai.gov.in/) वेबसाइट पर जाएं. फिर अपना आधार नंबर और पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को डालकर लॉग इन करें.
●अपनी प्रोफाइल में दिख रहे पते और पहचान की जानकारी को जांच लें. अगर ये गलत हैं तो ड्रॉप-डाउन मेन्यू से जमा करने के लिए दस्तावेज चुनें.
●अगर पते में बदलाव करना चाहते हैं तो उससे जुड़ा प्रमाण अपलोड करें. इसका आकार 2 एमबी से अधिक न हो.
●अब संशोधन को सत्यापित करते हुए इसे सब्मिट कर दें.
म्यूचुअल फंड में 30 तक नॉमिनी जोड़ें
म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए नॉमिनी जोड़ने या नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 जून है. जो म्यूचुअल फंड खाते इस समय सीमा को पूरा नहीं करते हैं, उनके लेनदेन एक जुलाई से रोक दिए जाएंगे. एक अक्टूबर 2022 से पहले बनाए गए सभी व्यक्तिगत म्यूचुअल फंड खातों को इसका पालन करना होगा. बंद हुए खातों पर रिडेम्पशन और एसटीपी जैसे लेन-देन प्रतिबंधित हो जाएंगे.