कीमत मात्र ₹1.10 लाख और रेंज 120km भारत आया एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी ने ठूंस-ठूंसकर भरे फीचर्स
BGauss ने भारतीय बाजार में RUV350 लॉन्च कर दी है. जुलाई से BGauss RUV350 पूरे भारत में सभी 120 डीलरशिप पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगी. इसकी कीमत 1,09,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह कई फाइनेंशियल ऑप्शन के साथ आती है. यह इनव्हील हाइपर डायरेक्ट ड्राइव मोटर द्वारा संचालित है, जो इसे कम एनर्जी पर ज्यादा रेंज प्रदान करता है. आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं.
RUV 350i EX और RUV 350 EX में 75 किमी. प्रति घंटे की टॉप स्पीड देखने को मिलती है. ये ईवी एक बार चार्ज करने पर 90 किमी. की रियल रेंज ऑफर करती है, जबकि RUV 350 मैक्स समान टॉप स्पीड के साथ आती है. लेकिन, इसकी रेंज 120 किमी. है. मिड एंड टॉप ट्रिम्स पर 20,000 रुपये तक का बेनिफिट मिलता है. इसमें फ्री इंश्योरेंस, कनेक्टिंग फीचर्स की वारंटी और बैटरी की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है.
इस ईवी में 5-इंच की टीएफटी डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड, FOTA, फॉलसेंस, टर्न बाय टर्न नेविगेशन और कॉल नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा बेस वैरिएंट में भी डिस्प्ले मिलता है. तीनों वैरिएंट कुल 5 कलर ऑप्शन के साथ आते हैं.
BGauss RUV 350 EX की कीमत 1,24,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है जबकि RUV 350 मैक्स 10,000 महंगा है. RUV350 स्टेप-थ्रू ई-स्कूटर का मुख्य आकर्षण इसकी ग्रेडेबिलिटी है, जो इसे खड़ी ढलानों से आसानी से निपटने में सक्षम बनाता है. BGauss RUV350 में एक सस्टनेबल मेटल बॉडी है, जो इसकी लंबी उम्र और राइडिंग सेफ्टी दोनों को बढ़ाती है. इसमें 16 इंच के व्हील्स मिलते हैं, जो बेहतर स्टेबिलिटी और कंट्रोल प्रदान करते हैं. बड़े व्हील राइडिंग की क्वॉलिटी को बढ़ाते हैं.
यह एक एर्गोनोमिक बैठने की व्यवस्था प्रदान करता है, जो लंबी सवारी के लिए कंफर्ट प्रदान करता है, जबकि इसका बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज सवारों को आवश्यक सामान आसानी से ले जाने की अनुमति देता है. इसमें कॉल नोटिफिकेशन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, लाइव वाहन ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग और व्हीकल स्टेबिलिटी शामिल है. इसमें डे और नाइट के मोड, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, स्पीड, बैटरी कंडीशन और रेंज के लिए एक डुअल थीम मिलती है.