शादी का झांसा देकर युवती ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 1.39 करोड़ रुपए ठगे
बिलासपुर: सोशल मीडिया में युवती से दोस्ती करना सॉफ्टवेयर इंजीनियर को महंगा पड़ गया. इस अनजान युवती ने शादी का झांसा देकर इंजीनियर से 1 करोड़ 39 लाख की ऑनलाइन ठगी कर ली. युवती द्वारा रुपए की लगातार मांग करने के बाद इंजीनियर को ठगी का एहसास हुआ. पीड़ित ने साइबर रेंज थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस के अनुसार सरकंडा निवासी नितिन जैन (40) पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. नितिन ने पुलिस को बताया कि उसकी दोस्ती कुछ साल पहले एक युवती से सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी. युवती ने खुद को पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताया था.
इस बीच दोनों की दोस्ती चैटिंग के माध्यम से मोबाइल नम्बर का आदान- प्रदान हो गया. इस दौरान वीडियो कॉलिग व अन्य माध्यम से दोनों की बात होती थी. इस बीच युवती ने पारिवारिक परेशानी बताकर इंजीनियर युवक से रुपए की मांग की. युवती ने विश्वास दिलाया था कि वह बाद में रुपए लौटा देगी. युवक ने विश्वास में आकर रुपए दे दिए.
इस बीच युवती ने नितिन जैन के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया. एक ही प्रोफेशन में होने की वजह से युवती भी उसे काफी पसंद थी, इसलिए नितिन ने भी शादी के लिए हां कर दी. जबकि दोनों के बीच एक बार भी आमने-सामने मुलाकात नहीं हुई थी. इस तरह युवती बार-बार रुपये की मांग करती रही और नितिन उसे पैसे भेजता रहा. इस तरह कई किस्तों में युवती को लगभग 1 करोड़ 39 लाख रुपए दे दिया. इसके बाद युवती लगातार रुपए की डिमांड करने लगी. इस बीच युवक ने युवती से मुलाकात करने की बात कही तो वह टालमटोल करने लगी. तब नितिन को संदेह हुआ. ठगी का एहसास होने पर नितिन जैन ने रेंज साइबर थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है.