छत्तीसगढ़: सड़क निर्माण में मिट्टी युक्त मुरूम खपा दिया
बारसूर. लोक निर्माण विभाग ने सड़क निर्माण के लिए मिट्टी युक्त मुरूम का उपयोग किया जा रहा है. खेतों से निकाली हुई इस मिट्टी को पाहुरनार से तुमरीगुंडा सड़क निर्माण में खपाया जा गया है. निर्माण एजेंसी इसके लिए पाहुरनार, चेरपाल, तुमरीगुंडा, पंचायत के खेतों में जेसीबी ट्रैक्टर मशीन से खुदाई कर रही है.
ग्रामीणों के अनुसार रोजाना 30-35 डंपर मुरूम खेतों से निकाला जा रहा है. ठेकेदार ने प्रशासन से मुरूम निकालने परमिशन तक नहीं लिया है. दंतेवाड़ा लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण कार्य किया गया है. प्रशासन की निष्क्रियता के चलते अवैध खनन व परिवहन जोरों पर रही है.
गुणवत्ता पर सवाल
ठेकेदार द्वारा अपनी मनमर्जी से खेतों में खोदाई करने और मिट्टी युक्त मुरूम का उपयोग करने से गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. निर्माण के दौरान क्वालिटी की जांच नहीं होने से सड़क की गुणवत्ता पर भी संदेह है.
पैरामीटर में फीट बैठने के बाद देते हैं परमिशन
विभाग की क्वालिटी टीम के जांच करने के बाद ही उपयोग किया जाता है. पैरामीटर में फीट बैठने के बाद ही सड़क निर्माण में डालने की परमिशन दी जाती है. यदि शिकायत है तो एक बार इसकी जांच करा लेते है.
रॉयल्टी और परमिशन की अनदेखी
जमीन मालिक की सहमति के बाद भी रॉयल्टी पर्ची कटाना अनिवार्य है, लेकिन ठेकेदार ने लंबी दूरी की रॉयल्टी लेकर आसपास के खेतों से मुरूम निकाला है. शिव ठाकुर का कहना है कि मौके पर इंजीनियरों को भेजकर क्वालिटी की जांच की जाएगी.