प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सदस्य बनने के साथ ही भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू हो गया.
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों पर कटाक्ष किया कि किस तरह से जनसंघ और बाद में भाजपा का दूसरे दलों के नेता मजाक उड़ाते थे लेकिन भाजपा अपने सिद्धांतों से नहीं डिगी. पार्टी आज भी लोकतांत्रिक मूल्यों पर टिकी हुई है और आगे बढ़ रही है, जबकि कई राजनीतिक दल लोकतांत्रिक मूल्यों को और आंतरिक लोकतंत्र को नहीं अपना सके उनकी स्थिति आज हम देख सकते हैं. उन्होंने कहा, भाजपा एक मात्र ऐसी पार्टी है जो व्यवस्था, विचार व संस्कार में लोकतंत्र को स्वीकार करती है.
पीएम ने देश के आकांक्षी जिलों, आदिवासी क्षेत्रों, युवाओं, लाभार्थियों को भी सदस्य बनाने का आह्वान किया. उन्होंने विश्वास जताया कि यह अभियान पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ेगा.
भाजपा मुख्यालय में आयोजित संगठन पर्व (सदस्यता अभियान) में प्रधानमंत्री मोदी ने मिस्ड कॉल से सदस्यता ली, जिसे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वीकृत किया. बाद में मोदी को सदस्यता कार्ड भी सौंपा गया. इसके बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने सदस्यता ली.
इस मौके पर मोदी ने अपने संबोधन में सदस्यता अभियान के लिए कुछ सुझाव भी दिए. उन्होंने कहा कि इस कार्यकाल में महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में 33 फीसदी आरक्षण हो जाएगा. ऐसे में उन लोगों को भी जोड़ें जो महिलाओं को सांसद या विधायक बना सकें.