नए साल पर दुनिया की जनसंख्या आठ अरब के पार पहुंची
नए साल के दिन 1 जनवरी को दुनिया की जनसंख्या 8.09 अरब हो गई. वर्ष 2024 में दुनिया की आबादी में 7.1 करोड़ की वृद्धि देखी गई है. इसमें भारत की जनसंख्या में 1.29 करोड़ की बढ़ोतरी का अनुमान है. अमेरिकी जनगणना ब्यूरो ने ये आंकड़े जारी किए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, एक जनवरी 2025 को अनुमानित विश्व जनसंख्या 8,092,043,592 है. यह 2024 के नए साल के दिन से 71,178,087 अधिक है. ब्यूरो के अनुसार, इस साल जनवरी के दौरान दुनिया भर में हर सेकंड लगभग 4.2 बच्चों का जन्म होगा, जबकि 2 लोगों की मौत होगी.
25 वर्षों में बुजुर्गों की आबादी बढ़ी
रिपोर्ट के अनुसार, 2000 से 2025 तक गैर-वयस्क आबादी का हिस्सा 41.9 से घटकर 29.4 हो जाएगा. यह 1950-1975 से शुरू होकर 2075-2100 तक 25 वर्ष के अंतराल में सबसे तेज गिरावट होगी. वहीं कामकाजी आयु वर्ग की आबादी (18-59 वर्ष) का हिस्सा 2000 के स्तर से 8.2 प्रतिशत अंक बढ़कर 2025 तक 59.5 हो जाएगा, जो 2100 तक 25 वर्ष के अंतराल में समूह का सबसे बड़ा हिस्सा होगा. पिछले 25 वर्षों में वरिष्ठ नागरिकों का अनुपात भी पहले की तुलना में बहुत तेजी से बढ़ा है.
कुल मौतों में भी भारत की हिस्सेदारी ज्यादा
रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक मौतों में भारत की हिस्सेदारी 2025 से 2087 तक बढ़ने का अनुमान है. यह 1980 से 2017 तक के बीच वैश्विक मौतों में भारत की हिस्सेदारी लगभग हर साल घटती रही थी. वैश्विक मौतों में भारत की हिस्सेदारी में वृद्धि मूल रूप से जनसंख्या की उम्र बढ़ने से है.
इस साल दुनिया में सबसे ज्यादा बच्चे भारत में जन्म लेंगे
संयुक्त राष्ट्र के नए जनसंख्या अनुमानों के अनुसार, अभी भारत की कुल आबादी 1.451 अरब है. इसमें 2025 में भारत में सबसे ज्यादा बच्चों का जन्म होगा. यानी दुनिया में होने वाले 132 मिलियन नए जन्मों में से 17.4 फीसदी भारत में होंगे. बता दें, भारत 1975 से इस मामले में पहले स्थान पर है.
स्रोत वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रोस्पेक्ट्स, 2024
इस साल 18-59 वर्ष आयु वालों की संख्या 59.5 होगी
भारत में उम्रवार जनसंख्या प्रतिशत
वर्ष 18 से कम 18-59 60 से अधिक