ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

सरकार ने जारी किया शालाओं के युक्तियुक्तकरण का आदेश, तत्काल प्रभाव से होगा लागू…

युक्तियुक्तकरण को लेकर चल रहे बहस को विराम देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने आखिरकार आज इस संबंध में आदेश जारी कर दिया. जिलों से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को मान्य करते हुए विभाग ने ई-संवर्ग के 5849 एवं टी-संवर्ग के 4614 शाला मिलाकर कुल 10463 शालाओं के युक्तियुक्तकरण करने का निर्णय लेते हुए इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है.

What's your reaction?

Related Posts