Raipur News: न ओटीपी शेयर किया, न लिंक टच फिर भी कट गए खातों से 96 हजार…
Raipur News: रायपुर. टिकरापारा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक स्टूडेंट के दो खातों से 9 किस्तों में 96 हजार रुपए ट्रांसफर हो गए. स्टूडेंट का कहना है कि उसे न तो कोई ओटीपी आया और न ही किसी तरह का लिंक. उसे ट्रांजेक्शन के लिए कोई कॉल भी नहीं आया था. मामले में पुलिस ने धारा 420 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है. पुलिस ने बताया कि ब्राम्हण पारा आजाद चौक कुरूद निवासी जयंत चंद्राकर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. वह वर्तमान में प्रयाग विहार मोती नगर में रहकर एम. कॉम. की पढ़ाई कर रहा है. 6 अप्रैल को उसके दो खातों से अपने आप रुपए ट्रांसफर हो गए. सुबह 11 बजकर 12 मिनट पर उसके मोबाइल में एचडीएफसी बैंक के खाते से अलग-अलग 7 किस्तों में 66,000 रुपए कटने का मैसेज आया . फिर उसी दिन दोपहर 1.44 बजे आईसीआईसीआई बैंक के खाते से दो किस्त में 30,000 रुपए कटने का मैसेज आया. इस पर जयंत ने अपने पिताजी को फोन कर पैसे निकलने के संबंध में जानकारी दी. तब उन्होंने बैंक में जाकर जानकारी ली तो जिस खाते में रुपए ट्रांसफर हुए उसके संबंध में जानकारी हुई. दोनों खाते कुरुद के ब्रांच में है.