![](https://aajtakcg.com/wp-content/uploads/2023/04/aa-1-780x444.jpg)
गुवाहाटी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुवाहाटी में पूर्वोत्तर के पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और तीन चिकित्सा महाविद्यालयों का लोकार्पण किया. साथ ही पूर्वोत्तर के लिए पांच रेल परियोजनाओं की शुरुआत भी की.
प्रधानमंत्री ने इस दौरान कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में पूर्वोत्तर क्षेत्र की उपेक्षा की गई. मगर, केंद्र में भाजपा नीत सरकार आने के बाद से पूर्वोत्तर में विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है. इससे क्षेत्र में अविश्वास का माहौल दूर हो रहा है. तीन प्रतिनिधि लाभार्थियों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) कार्ड वितरित कर आपके द्वार आयुष्मान अभियान की औपचारिक शुरुआत भी की. इसके बाद राज्य के सभी जिलों में करीब 1.1 करोड़ एबी-पीएमजेएवाई कार्ड वितरित किए जाएंगे. प्रधानमंत्री ने असम एडवांस्ड हेल्थ केयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट का शिलान्यास भी किया.
रेलवे परियोजनाओं की शुरुआत उन्होंने गुवाहाटी के इंदिरा गांधी स्टेडियम से ऑनलाइन तरीके से पांच रेल परियोजनाओं की शुरुआत की. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रह्मपुत्र नदी पर एक पुल की आधारशिला भी रखी.
‘असम की संस्कृति को वैश्विक पहचान मिली’
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि प्रदेश के लोकनृत्य बोहाग बिहू के आयोजन में विश्व रिकॉर्ड बनना राज्य के लिए गर्व की बात है. इससे राज्य की संस्कृति को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने राज्य में करोड़ों रुपये की कई परियोजनाएं शुरू की हैं, जिससे राज्य के विकास को गति मिलेगी. ब्रह्मपुत्र नदी के दोनों तटों को जोड़ने वाले पुल का निर्माण पूरा हो जाने पर लोगों को फायदा होगा.