कडी मेहनत और खेल का स्म्मान करो, सचिन ने बेटे अर्जुन को दी सलाह
स्पोर्ट्स डेस्क. भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मुंबई इंडियन्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया. बेटे के आईपीएल डेब्यू से खुश सचिन ने पिता होने का फर्ज निभाते हुए उन्हें अपनी कीमती सलाह दे दी. विश्व क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले सचिन ने अपने बेटे अर्जुन को कड़ी मेहनत जारी रखने और खेल का सम्मान करने की सलाह दी है.
बता दें कि, 23 वर्षीय अर्जुन ने मुंबई की तरफ से गेंदबाजी का आगाज किया और कुल दो ओवर किए. उनकी गेंद पारी के शुरू में दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए मूव कर रही थी. उन्होंने 17 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. दरअसल, आईपीएल में मुंबई के लिए खेलते हुए सचिन ने अप्रैल 2009 में अपना पहला ओवर केकेआर के खिलाफ फेंका. उस ओवर में उन्होंने महज पांच रन खर्च किए थे. इसके ठीक 14 वर्ष बाद अर्जुन ने भी केकेआर के खिलाफ अपने पहले ओवर में पांच रन ही खर्च किए.
सचिन ने ट्वीट किया कि अर्जुन आज (रविवार) आपने एक क्रिकेटर के रूप में अपने सफर में एक अन्य महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया है. आपके पिता होने के नाते, जो कि आपको प्यार करता है और खेल के प्रति जुनूनी है, मैं जानता हूं कि आप खेल को सम्मान देना जारी रखोगे जिसका वह हकदार है और खेल वापस आप पर प्यार लुटाएगा. उन्होंने लिखा कि आपने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है और मुझे पूरा विश्वास है कि आप आगे भी ऐसा करना जारी रखोगे. यह एक सुखद यात्रा की शुरुआत है. मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं.
आईपीएल के 15 वर्षों के इतिहास में सचिन और अर्जुन तेंदुलकर मैच खेलने वाले पिता-पुत्र की पहली जोड़ी है. यह भी संयोग है कि वह दोनों एक ही टीम की तरफ से खेले. सचिन ने 2008 से 2013 तक छह वर्षों के लिए मुंबई इंडियन्स का प्रतिनिधित्व किया था. अर्जुन को पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई ने पहली बार 2021 की नीलामी के दौरान उनके आधार मूल्य 20 लाख रुपए में खरीदा था.