Jeep Avenger EV: जीप की नई एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन का हुआ डेब्यू, बस 3 मिनट की चार्जिंग में दौड़ेगी 30Km
एसयूवी बनाने के लिए दुनियाभर में पहचान बनाने वाली कंपनी जीप की ओर से इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश कर दिया गया है. हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से पेश की गई एसयूवी की रेंज क्या है. इसमें कैसे फीचर्स को दिया गया है.
बता दें कि Jeep की ऑल इलेक्ट्रिक एवेंजर ने यूरोप में डेव्यू किया है. ये जीप के लिए इलेक्ट्रिफिकेशन के अगले फेज के BEV वेव की शुरुआत है. इस दशक के आखिर तक जीरो-एमिशन व्हीकल बाजार में आ जाएंगे. कंपनी 2023 के आखिर तक अपनी पुराने सभी व्हीकल को इलेक्ट्रिक व्हीकल में 100% कन्वर्ट करना चाहती है. इस इलेक्ट्रिक SUV को 2022 पेरिस मोटर शो में शोकेस किया गया था. जीप एवेंजर की डिलीवरी जल्द ही यूरोप में शुरू की जाएगी. इसे पहले ही कार ऑफर द ईयर 2023 और बेस्ट फैमिली SUV 2023 का अवॉर्ड मिल चुका है.
बैटरी
Jeep Avenger एक एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक एसयूवी है और इसकी पावर एक 54kWh बैटरी पैक से प्राप्त होती है. ये पावर उन इलेक्ट्रिक मोटर्स को भेजी जाती है जो 154bhp और 260Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं जीप 400 किमी की डब्ल्यूएलटीपी रेंज का भी दावा करती है जिसे विभिन्न ड्राइविंग स्थितियों पर 550 किमी तक बढ़ाया जा सकता है. DC फास्ट-चार्जिंग से ये महज 3 मिनट में 30 किलोमीटर दौड़ने के लिए चार्ज हो जाती है.
शानदार डिजाइन
Avenger का बाहरी डिजाइन काफी हद तक इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता है, जो मार्च में सामने आया था. Avenger में Jeep का 7-स्लैट ग्रिल भी है, जिसे अब बंद कर दिया गया है. ग्रिल पर नीले रंग में ‘ई’ बैजिंग है.
एक्सटीरियर
एसयूवी में फीचर्स की बात करें तो इसमें 16 इंच के अलॉय व्हील्स, साइड में ब्लैक क्लैडिंग, एक्स शेप की रियर एलईडी हेडलाइट्स, रूफ माउंटिड स्पायलर, रियर वाइपर, शॉर्क फिन एंटीना, पैनोरमिक सनरूफ को दिया गया है. इसके साथ ही एसयूवी में इंटीग्रेटिड डीआरएल के साथ एलईडी हैडलाइट्स का सेटअप मिलता है. लोअर बंपर में फॉग लैंप, बड़े एयर डैम, फ्रंट पार्किंग सेंसर को दिया गया है.
फीचर्स
इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल कंसोल, हैंड्स-फ्री पावर लिफ्टगेट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स दिए हैं. इसमें लेवल 2 ADAS सिस्टम, 360-डिग्री पार्किंग सेंसर्स और टॉप ड्रोन जैसे व्यू के साथ रियर कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए हैं.
जीप एवेंजर इलेक्ट्रिक SUV के कलर्स
इसमें वायरलैस चार्जिंग पैड, ट्रैफिक जाम असिस्ट, लेन सेंटरिंग, पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट, पावर टेलगेट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. इस SUV से सभी तरह के रास्तों पर ऑफरोडिंग कर सकते हैं. इसके केबिन में 34 लीटर का स्टोरेज दिया है. इसे रूबी (रेड), वोल्केनो (ब्लैक), स्टोन (सेंड ग्रे), लेक (लाइट ब्लू) सन, ग्रेनाइट और स्नो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.