Vivo X90 और Vivo X90 Pro की कीमत
भारत में वीवो एक्स90 को सिंगल लेजेंडरी ब्लैक शेड कलर में पेश किया गया है। यह फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है.. इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 59,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 63,999 रुपये रखी गई है.
वहीं Vivo X90 Pro को एस्टेरॉयड ब्लैक और ब्रीज ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. फोन सिंगल स्टोरेज में आता है. इसके 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 84,999 रुपये रखी गई है.
Vivo X90 की स्पेसिफिकेशन
Vivo X90 के साथ Vivo X90 Pro प्रो की तरह दो सिम, सॉफ्टवेयर, कनेक्टिविटी और डिस्प्ले सपोर्ट मिलता है. फोन के साथ कंपनी तीन साल के एंड्रॉयड अपडेट और तीन साल तक के सिक्योरिटी अपडेट देने वाली है. वीवो एक्स90 के साथ भी MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है.
वीवो एक्स90 में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. फोन में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का सोनी Sony IMX866 सेंसर और f/1.75 अपर्चर के साथ आता है, इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन यानी OIS का सपोर्ट दिया गया है. दो अन्य कैमरे 12-12 मेगापिक्सल के डेफ्थ और अल्ट्रा वाइड एंगल हैं, जो सोनी IMX663 लेंस के साथ आते हैं। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Vivo X90 के साथ 4,810mAh की बैटरी और 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग दी गई है.
Vivo X90 Pro की फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
प्रोसेसर : मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 चिपसेट
बैटरी : 4870mAh
चार्जिंग सपोर्ट : 120W ड्यूल फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट
रैम और स्टोरेज : 12GB LPDDR5 रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज
दूसरी ओर, X90 प्रो, अपने 2K रिज़ॉल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ X90 से एक पायदान ऊपर है. इसमें 452 PPI, 2160Hz PWM, HDR10+ और 300Hz टच सैंपलिंग रेट भी है जो आपको और बेहतर डिस्प्ले ऑफर करता है.
X90 प्रो में f/1.6 अपर्चर और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP पोर्ट्रेट सेंसर, f/1.75 अपर्चर, OIS, EIS और LED फ्लैश के साथ 50MP IMX866 प्राइमरी सेंसर और f/2.0 अपर्चर के साथ 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का स्नैपर है.