धर्म एवं साहित्य

चारधाम तक पहुंचा Jio 5G, बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में मिलेगा हाईस्पिड इंटरनेट सर्विस

देवभूमि उत्तराखंड के चारधाम- बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर परिसरों में, रिलायंस जियो ने अपनी ट्रू 5जी सर्विस शुरु कर दी है. बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर जियो की 5जी सर्विस लॉन्च की गई है. अब देश भर से चारधाम पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं को 5जी की अल्ट्रा हाईस्पीड का फायदा मिलेगा.

5G लॉन्चिंग पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने क्या कहा?
जियो ट्रू 5G की लॉचिंग के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक वीडियो माध्यम से कहा, “रिलायंस जियो ने उत्तराखंड के चारधाम मंदिर में अपनी 5G सर्विस की शुरुआत की है. चारधाम यात्रा की शुरआत में ही 5जी सर्विस शुरु करने के लिए और राज्य के डिजिटल लैंडस्केप में बदलाव लाने के लिए, मैं जियो को बधाई व धन्यवाद देता हूं. इस सुविधा से राज्य और देश के अलग-अलग एरिया से आने वाले लाखों श्रद्धालु हाई स्पीड डेटा नेटवर्क का आनंद ले सकेंगे. साथ ही जियो के स्ट्रॉन्ग डेटा नेटवर्क की मदद से चारधाम यात्रा के दौरान आपदा प्रबंधन, सर्विलांस और रियल टाइम बेसिस पर यात्रा की मॉनिटरिंग की जा सकेगी.’

13,650 मीटर की ऊंचाई पर 5G स्पीड
जियो के मुताबिक, उसका नेटवर्क भारत-तिब्बत सीमा पर स्थित माणा तक पहुंच गया है. जियो का कहना है कि वह राज्य में इकलौता ऑपरेटर है, जिसका नेटवर्क सभी चारधामों में, केदारनाथ धाम के ट्रैक मार्ग पर और 13,650 मीटर की ऊंचाई पर स्थित श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा में भी उपलब्ध है.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button