Share Market Today: हरे निशान में खुला बाजार, निफ्टी 18200 के ऊपर, अडानी के शेयरों में आया भूचाल, भारी गिरावट
Share Market Today:
भारतीय शेयर बाजार सोमवार को जबरदस्त तेजी के साथ खुला. कारोबार की शुरुआत दोनों प्रमुख सूचकांकों में बढ़त के साथ हुई. खबर लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 429.22 अंक या 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 61,486.57 पर और निफ्टी 133.55 अंक या 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 18,202.50 पर बंद हुआ था.
एनएसई पर सुबह 9:44 बजे तक 1464 शेयर हरे रंग में थे, जबकि 458 लाल निशान में थे. आज ऑटो, एफएमजीसी, बैंकिंग, रियल्टी और इंफ्रा के शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं, फार्मा और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर हल्का दबाव है.
शीर्ष लाभार्थी और हारे हुए
सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, मारुति सुजुकी, आईटीसी, रिलायंस, टाइटन , टाटा स्टील, विप्रो और टेक महिंद्रा बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. सन फार्मा, एलएंडटी, एशियन पेंट्स और इंफोसिस के शेयर लाल निशान में खुले.
विश्व बाजारों की स्थिति
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है. टोक्यो, ताइवान और जकार्ता के बाजार लाल निशान दिखा रहे हैं और शंघाई, हांगकांग, बैंकॉक और सियोल के बाजारों में तेजी देखी जा रही है. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार सत्र में करीब दो फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए थे. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड थोड़ा ऊपर 75.58 डॉलर प्रति बैरल पर है.
रुपया 8 पैसे चढ़ा
शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले आठ पैसे बढ़कर 81.70 पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक, विदेशी निवेश का सकारात्मक प्रवाह और कच्चे तेल के 75 डॉलर प्रति बैरल पर गिरने से रुपये में तेजी दिख रही है.
इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया 81.76 पर खुला, जिसके बाद यह सुधरकर 81.70 पर आ गया. गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 81.78 पर खुला था. शुक्रवार को बुद्ध पूर्णिमा के कारण विदेशी मुद्रा बाजार बंद था.