IPL 2023 के साथ ही खत्म हुआ टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों का करियर!
Team India Cricketers: IPL 2023 का धमाकेदार सीजन खत्म हो चुका है और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है. IPL 2023 सीजन खत्म होने के साथ ही टीम इंडिया के 3 क्रिकेटर्स का आईपीएल करियर लगभग खत्म माना जा रहा है. इस सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद अब इन 3 खिलाड़ियों को अगले IPL 2024 सीजन में कोई भी टीम अपने साथ नहीं जोड़ना चाहेगी. IPL 2023 में अपने खराब प्रदर्शन की वजह से ये 3 क्रिकेटर अचानक फैंस के लिए विलेन बन गए. भारत के इन 3 खिलाड़ियों का IPL करियर इसी सीजन में ही खत्म होता नजर आ रहा है.
1. मनीष पांडे
इंटरनेशनल क्रिकेट की तरह मनीष पांडे का IPL करियर भी खत्म होने की कगार पर पहुंच चुका है. IPL 2023 में मनीष पांडे ने 10 मैचों में 17.78 की बेहद खराब औसत से 160 रन ही बना पाए. मनीष पांडे का प्रदर्शन IPL 2023 में काफी निराशाजनक है. IPL 2023 में मनीष पांडे के टीम में होने या नहीं होने से दिल्ली कैपिटल्स को कोई फर्क नहीं पड़ा. मनीष पांडे ने संभवत इस साल अपना आखिरी IPL सीजन खेल लिया है. मनीष पांडे को अगले साल IPL 2024 की नीलामी में कोई भी टीम अपने साथ जोड़ना नहीं चाहेगी. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने मनीष पांडे पर इस साल काफी भरोसा दिखाया था और उन्हें अपनी टीम में शामिल भी किया था, लेकिन उन्होंने वह भरोसा तोड़ दिया है.
2. मनदीप सिंह
IPL 2023 में मनदीप सिंह सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज हैं. IPL 2023 में मनदीप सिंह ने 3 मैचों में 4.67 की बेहद खराब औसत से 14 रन ही बना पाए. IPL 2023 में शायद ही किसी बल्लेबाज ने इतना खराब प्रदर्शन किया हो. मनदीप सिंह आईपीएल 2023 सीजन में अभी तक 2, 0 और 12 रन के स्कोर ही बना पाए. मनदीप सिंह का बल्ला इस बार IPL 2023 में पूरी तरह से खामोश रहा है. 31 साल के बल्लेबाज मनदीप सिंह को IPL में काफी मौके मिल चुके हैं, जिन्हें उन्होंने बुरी तरह बर्बाद कर दिया है. IPL 2023 में इस फ्लॉप शो के बाद मनदीप सिंह का आईपीएल करियर इसी सीजन में खत्म होता नजर आ रहा है. कोई भी IPL टीम अब मनदीप सिंह के इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए अगले साल उन्हें नहीं जोड़ना चाहेगी.
3. मयंक अग्रवाल
IPL 2023 में फ्लॉप शो के बाद मयंक अग्रवाल का आईपीएल करियर इसी सीजन में खत्म होता नजर आ रहा है. मयंक अग्रवाल अपने खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया से बाहर कर दिए गए थे. IPL 2023 में मयंक अग्रवाल 10 मैचों में 27.00 की बेहद खराब औसत से 270 रन ही बना पाए. मयंक अग्रवाल को आईपीएल 2023 सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने साथ जोड़ा था, लेकिन वह बुरी तरह फिसड्डी साबित हुए. कोई भी IPL टीम अब मयंक अग्रवाल को इस खराब प्रदर्शन के आधार पर अगले साल नहीं जोड़ना चाहेगी. आईपीएल 2023 सीजन में मयंक अग्रवाल को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने खरीदा तब भी उनका फ्लॉप शो जारी रहा. इससे पहले मयंक अग्रवाल को उनके घटिया प्रदर्शन के कारण पंजाब किंग्स की टीम ने कप्तानी से हटाते हुए रिलीज कर दिया था.