आज रात को दिखेगा स्ट्रॉबेरी सुपर मून
रायपुर. हर महीने में वैसे तो पूर्णिमा पड़ती है और उन्हें अलग-अलग नाम से जाना जाता है और वैसे ही विदेशों पूर्णिमा के अलग अलग नाम होते हैं और उन्हीं में से एक है स्ट्रॉबेरीमून (Strawberry SuperMoon). जिसका खूबसूरत नजारा आज देखा जा सकता है. आसमान में आज एक खगोलीय घटना होने वाली है. आज चंद्रमा पृथ्वी के सबसे करीब होगा और इस वजह से सुपरमून की स्थिति बनेगी. 3 जून की शाम सूर्यास्त के बाद सभी को स्ट्रॉबेरी सुपर मून (Strawberry Moon) का नजारा देखने को मिलेगा. आज रात 11 बजकर 42 मिनट पर हम सी स्ट्रॉबेरी सुपर मून देख पाएंगे. इस दौरान चांद बेहद सुंदर और 14 फीसदी अधिक चमकीला होने वाला है, क्योंकि यह अपने चरम पर होगा. जब, चांद धरती से 3,60,000 किलोमीटर या उससे कम की दूरी पर होता है तब सुपरमून की स्थिति बनती है.पृथ्वी के बेहद करीब होता है स्ट्रॉबेरी सुपर मूनस्ट्रॉबेरी मून के दिन यानि आज चंद्रमा, पृथ्वी के काफी करीब होगा. यही कारण है कि चांद बड़ा और चमकीला दिखाई देगा. आम दिनों में चंद्रमा का जो आकार हमें नजर आता है स्ट्रॉबेरी मून के दिन यह बहुत बड़ा दिखाई देता है. खगोलीय घटना के अनुसार कई बार इस दौरान शुक्र और मंगल ग्रह भी दिखाई देते हैं.स्ट्रॉबेरी सुपर मून नाम कैसे पड़ासुपर मून या स्ट्रॉबेरी मून का नाम साल 1930 से किया गया. पहली बार फार्मर अलमैनेक के द्वारा उस वक्त सुपर मून का नाम निर्धारित किया गया था. उस दौरान अप्रैल में नजर आए सुपर मून का नाम पिंक मून रखा गया था. खास बात ये है कि ये नाम भी उस दौरान अमेरिका में पाए जाने वाले एक पौधे के नाम पर ही निर्धारित किया गया था.क्यों कहा जाता है स्ट्रॉबेरी सुपर मून जहां तक स्ट्रॉबेरी मून की बात है तो यह फेमस फ्रूट स्ट्रॉबेरी से जुड़ा हुआ है. ये नाम अमेरिका के एल्गोनक्विन ट्राइबल द्वारा रखा गया था. इसका कारण यह है कि इस दौरान उत्तरी अमेरिका में जून के महीने में स्ट्रॉबेरी के फसल की कटाई होती है. इसीलिए मून का नाम उस वक्त स्ट्रॉबेरी मून रखा गयास्ट्रॉबेरी सुपर मून के हैं और कई नामस्ट्रॉबेरी मून को कई अलग-अलग नामों से जाना जाता है. इसमें हनी मून, रोज मून या हॉट मून शामिल है. ये सब सुंदर नाम स्ट्रॉबेरी मून को दिए गए हैं.