अन्य खबर

Samsung ने लॉन्च किए कई Smart TV, सिर्फ 2990 की EMI में खरीद सकते हैं 1 लाख 70 हजार का OLED TV

Samsung ने साल 2023 का अपना OLED टीवी का लाइन-अप लॉन्च कर दिया है. नए लाइन-अप में कंपनी ने S90C और S95C टीवी लॉन्च किए हैं. सैमसंग ने जानकारी दी है कि नए टीवी मेड इन इंडिया हैं. यानी इन टीवी को कंपनी ने भारत में असेंबल किया है. कंपनी साल 2020 में भारत में लोकल मैन्युफैक्चरिंग शुरू की है.

फीचर्स की बात करें तो सैमसंग की S95C और S90C टीवी सीरीज AI-सक्षम न्यूरल क्वांटम प्रोसेसर 4K के साथ आते हैं और इनमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ पैनटोन-सर्टिफाइड डिस्प्ले है. बताया जा रहा है कि सभी नए OLED टीवी मॉडल भारत में बने हैं. वे गेमिंग के लिए मोशन एक्ससेलरेटर टर्बो प्रो के साथ आते हैं.

Samsung OLED TV की कीमत
नई मेड-इन-इंडिया सैमसंग ओएलईडी टीवी रेंज की शुरुआती कीमत 1,69,990 रुपये है. इसे भारत के प्रमुख रिटेल स्टोर्स और सैमसंग.कॉम से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. उपभोक्ता चुनिंदा बैंक क्रेडिट कार्ड पर 20% तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं और 2,990 रुपये से शुरू होने वाली आसान ईएमआई का लाभ भी उठा सकते हैं। सभी OLED स्मार्ट टीवी मॉडल 2 साल की वारंटी के साथ आते हैं.

Samsung OLED TV रेंज की स्पेसिफिकेशन्स
इन टीवी में न्यूरल क्वांटम प्रोसेसर 4K मिलता है. यह एडवांस प्रोसेसर AI पर आधारित एल्गोरिथ्म्स को एनालाइज करता है. रिजल्ट में यूजर को मिलती है डिटेल और ब्राइटनेस. इसके बाद भी हर फ्रेम को HDR OLED+ टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से एनहान्स किया जाता है ताकि व्यूअर को हर सीन में डिटेल मिले. सैमसंग की नई स्मार्ट टीवी रेंज को दुनिया में पहली बार PANTONE से मान्यता मिली है. इससे व्यूअर को एकदम रियल व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है.

गेमिंग के लिए इनमें Motion Xcelerator Turbo Pro टेक्नोलॉजी दी गई है. यह 144 Hz तक का रिफ्रेश रेट और गेम बार, मिनी मैप जूम और वर्चुअल ऐम प्वाइंट जैसे विभिन्न गेमिंग फीचर्स की पेशकश करती है. कंपनी ने इन TV में Calm Onboarding फीचर के साथ इनबिल्ट IoT Hub और IoT एनेबल्ड सेंसर्स दिए हैं, जिससे ये आसपास के स्मार्ट डिवाइसेज के साथ कनेक्ट हो सकते हैं और उन्हें कंट्रोल कर सकते हैं. पिछले महीने सैमसंग ने 98 इंच Q80Z टीवी लॉन्च किया था. इसमें बेहतर पिक्चर क्वालिटी के साथ दमदार साउंड परफॉर्मेंस मिलता है. Samsung Q80Z TV 4.2.2-चैनल स्पीकर सिस्टम और कुछ नए फीचर्स के साथ है.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button