Tesla car assembly in India: भारत में जल्द दिखेगी टेस्ला कार, Elon Musk करेंगे असेंबलिंग
Tesla car assembly in India: दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन एलोन मस्क टेस्ला कारों को भारत में असेंबल करने पर विचार कर रहे हैं। कई ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं जिनके मुताबिक टेस्ला भविष्य में भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने पर भी विचार कर सकती है। फिलहाल टेस्ला ने भारत सरकार से मिले असेंबलिंग के प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने कहा है कि वह भारत में कारों को असेंबल करने के लिए तैयार है और देश में वेंडर बेस बनाने पर काम करने जा रही है।भारत सरकार ने एलोन मस्क की कार कंपनी टेस्ला को प्रस्ताव दिया था कि वह इलेक्ट्रिक कार को न सिर्फ भारत में असेंबल करे बल्कि वेंडर बेस भी तैयार करे। मोदी सरकार ने सुझाव दिया था कि शुरू में टेस्ला भारत में कारों को असेंबल करके बेच सकती है और बाद में धीरे-धीरे कार बनाने पर विचार कर सकती है।टेस्ला ने भारत सरकार के इस प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। कंपनी को उम्मीद है कि मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई चेन प्रोसेस के इंटीग्रेशन से उसे भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने में मदद मिल सकती है।वर्तमान में, टेस्ला का अधिकांश वैश्विक उत्पादन शंघाई, चीन में स्थित है। एलोन मस्क की टेस्ला ने शंघाई में एक मजबूत विक्रेता आधार बनाया है और हाल ही में बैटरी के लिए एक मेगा फैक्ट्री का निर्माण किया है।अगर टेस्ला भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए आगे आती है तो चीन में मौजूद वेंडर्स को भारत शिफ्ट होना पड़ेगा, इसमें काफी दिक्कत होगी। भारत के प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने पहले कहा था कि टेस्ला भारत में एक विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने पर गंभीरता से विचार कर रही है।