अंतराष्ट्रीयट्रेंडिंगराष्ट्रीय
मिस वर्ल्ड 2023 प्रतियोगिता भारत में होगी
मिस वर्ल्ड 2023 प्रतियोगिता भारत में होगी. ये जानकारी मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन ने दी है. प्रतियोगिता में 130 देशों की सुंदरियां भाग लेंगी. एक महीने तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का फाइनल नवंबर- दिसंबर में होगा.
यह दूसरा मौका है, जब भारत को मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है. पहली बार 1996 में भारत में इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की चेयरपर्सन और सीईओ जूलिया मॉर्ले ने कहा कि मुझे ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मिस वर्ल्ड का 71वां संस्करण भारत में होगा. उनके साथ मिस वर्ल्ड 2022 कैरोलिना बिलावस्का भी मौजूद रहीं.
मिस वर्ल्ड-2023 प्रतियोगिता में नंदिनी गुप्ता भारत की तरफ से भाग लेंगी. वे 19 साल की हैं और राजस्थान के कोटा की रहने वाली हैं.