लोको पायलट के 300 पद बढ़ाने को मंजूरी दी
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता. उड़ीसा के बालासोर जिले में भीषण ट्रेन हादसे के बाद दक्षिण मध्य रेलवे ने बिना देरी किए लोको पायलट पदों में 300 से अधिक बढ़ोत्तरी को मंजूरी दी है. इसमें सर्वाधिक मालगाड़ी लोको पायलट के पदों में वृद्दि की गई है. मेल-एक्सप्रेस लोको पायलट के पदों को बढ़ाने के साथ सहायक लोको पायलट की संख्या में बढ़ोत्तरी की गई है.
माना जा रहा है कि अन्य जोनल रेलवे में पदों की बढ़ोत्तरी की जा सकती है. भारतीय रेल में 10 हजार लोको पायलट के पद रिक्त हैं. दक्षिण मध्य रेलवे (हैदराबाद मुख्यालय) ने 6 जून को इस बाबत आदेश जारी कर दिया है.
88 हजार पद हैं स्वीकृत
जानकारों के अनुसार भारतीय रेल में लोको पायलट के कुल 88 हजार पद स्वीकृत हैं. इसमें से लगभग 82 हजार लोको पायलट व सहायक लोको पायलट यात्री ट्रेनें और मालगाड़ियां चला रहे हैं. इसमें भी 10 हजार लोको पायलट की कमी है.