गुजरात के द्वारका मंदिर में ऐसे लोगों को नहीं मिलेगा मंदिर में प्रवेश
गुजरात के विश्व विख्यात श्री द्वारकाधीश मंदिर (Dwarkadhish Temple) ने अहम फैसला लिया है। मंदिर प्रशासन ने भगवान द्वारकाधीश के दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि मंदिर में भारतीय संस्कृति के हिसाब से ही कपड़े पहनकर आएं। मंदिर प्रशासन ने कहा है कि ऐसा इसलिए जरूरी है ताकि जगत मंदिर की गरिमा बनी रहे। द्वारका स्थित जगत मंदिर मे देश और विदेश लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में मंदिर प्रशासन ने छोटे कपड़े पहनकर नहीं आने को कहा है।
प्रशासन ने लगाया है बोर्ड
मंदिर प्रशासन ने इसके लिए मंदिर परिसर में एक बोर्ड लगाया है। इसमें गुजरात, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में ड्रेसकोड की जानकारी दी है और लिखा है कि मंदिर में प्रवेश के लिए कपड़े भारतीय संस्कृति के अनुसार होने चाहिए। ऐसा जगत मंदिर की गरिमा को बनाए रखने के लिए जरूरी है। मंदिर प्रशासन ने परिसर में बोर्ड लगाने के साथ द्वारका के होटल और तमाम गेस्ट हाउस को भी इस संबंध सूचना दी है कि वे आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को इस संबंध में जानकारी दें कि अगर वे श्री द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे हैं तो वे भारतीय संस्कृति के कपड़े पहनें।
छोटे कपड़े में प्रवेश नहीं मिलेगा
गुजरात के द्वाराका में स्थित श्री द्वारकाधीश मंदिर (Dwarkadhish Temple) गुजरात के प्रमुख यात्राधामों में शामिल हैं। मंदिर समिति के अनुसार छोटे कपड़े पहनकर आने वाले लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा। जगत मंदिर की गरिमा बनाए रखने के लिए ही बोर्ड लगाया गया है। होटल और गेस्ट हाउस मालिकों के अलावा ऑटो रिक्शा चालकों को भी इसकी जानकारी दी गई है ताकि मंदिर में दर्शन के आने वाले श्रद्धालु छोटे कपड़े पहनकर न आएं और उन्हें कोई असुविधा न उठानी पड़े।
क्या है ड्रेस कोड?
श्री द्वारकाधीश मंदिर (Dwarkadhish Temple) समिति के अनुसार पुरुष शर्ट, टाउजर, धोती और पायजामा के साथ ऊपर पकड़े पहनकर मंदिर में आ सकते हैं। महिलाओं के लिए सारी, हाफ साड़ी और ब्लाउज के अलावा चूड़ीदार पायजाम और ऊपरी कपड़े ड्रेस कोड में रखे गए हैं। शॉर्ट्स, मिनी स्कर्ट, मिडीज, स्लीवलेस टॉप्स, लो वेस्ट जींस और शॉर्ट लेंथ वाली टी-शर्ट को प्रतिबंधित किया गया है।
कई मंदिरों में पहले से पाबंदी
मंदिर परिसर में छोटे कपड़े पहनकर प्रवेश पर कई बार विवाद भी हो चुका है। मई महीने में हिमाचल प्रदेश के एक मंदिर में लड़कियों के छोटे कपड़े पहनकर पहुंचने पर फिल्म अभिनेत्री कंगना रानौत से कड़ा विरोध दर्ज कराया था। हाला ही में उत्तराखंड के कुछ मंदिर में भी छोटी ड्रेस पहनकर प्रवेश वर्जित किया गया है। हरिद्वार स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर और Rishikesh के स्थित नीलकंठ मंदिर में छोटे कपड़ों में प्रवेश वर्जित किया जा चुका है।