रविवि पीजी की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने आवेदन करें 20 तक
रायपुर. पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में पीजी की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. छात्र 20 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे. इसके बाद आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा. छात्रों को आवेदन फॉर्म भरने में परेशानी न हो, इसलिए विवि प्रबंधन ने पोर्टल को खोल दिया है. पोर्टल में आवेदन फॉर्म भरने के लिए छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं.
एमपीएड-एलएलएम की प्रवेश परीक्षा स्थगित: रविवि प्रबंधन ने 27 जुलाई को होने वाली एमपीएड और एलएम की प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर दिया है. विवि प्रबंधन के अनुसार प्रशासनिक कारणों से इस परीक्षा को स्थगित किया गया है. शेष परीक्षाएं यथावत रहेंगी. एमपीएड-एलएलएम की प्रवेश परीक्षा के संबंध में अलग से निर्देश विश्वविद्यालय प्रबंधन जारी करेगा.
बी फार्मेसी की परीक्षा 27 जुलाई को
रविवि प्रबंधन ने बी फार्मेसी के 8वें सेमेस्टर के सेल मॉलेक्लचर बॉयोलॉजी (नए कोर्स) की परीक्षा तिथि में संशोधन किया है. विवि प्रबंधन के अनुसार, सेल मॉलेक्लचर बॉयोलॉजी (नए कोर्स) की परीक्षा 18 जुलाई को आयोजित होने वाली थी. अब यह परीक्षा 27 जुलाई को होगी. इस परीक्षा के अलावा शेष परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी.