पेट्रोल व डीजल की करते थे चोरी, ग्राहकों को नकली बिल थमाकर किया डेढ़ लाख का गबन
Bhilai News पेट्रोल पंप के कर्मचारी पेट्रोल में डंडी मारते थे। ग्राहकों को नकली बिल देते थे। इस तरह से एक नियमित ग्राहक के साथ उन्होंने तकरीबन डेढ़ लाख का धोखा किया। नियमित ग्राहक को संदेह होने पर पद्मनाभपुर थाने में शिकायत दर्ज की, पर पुलिस द्वारा उसे समय कोई कार्रवाई नहीं की गई। लिहाजा प्रार्थी ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस को निर्देशित किया। उसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।
पुलिस के मुताबिक अमित पेट्रोल पंप महाराज चौक दुर्ग में दो कर्मियों द्वारा पेट्रोल व डीजल चोरी कर धोखाधड़ी एवं पकड़े जाने के बाद प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज की गई है। पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर दोनों आरोपितों के खिलाफ धारा 406, 420 ,467, 468, 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों द्वारा गाड़ियों में कम मात्रा में तेल भरा जा रहा था। इसकी जानकारी होने पर गाड़ी मालिक ने पंप संचालक से भी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद प्रार्थी ने न्यायालय का सहारा लिया था।
पद्मनाभपुर निवासी रविशंकर मांडले किराए पर गाड़ी देने का काम करता है। उसकी तीन गाड़ियों में रोजना तय मात्रा में एक हजार दस रुपये का पेट्रोल भरा जाता था। रविशंकर मांडले ने यह पाया पेट्रोल पंप के स्टाफ युवराज मारकंडे व अजय मेहरा द्वारा कम पेट्रोल डाला जा रहा है। तीनों गाड़ियों में डाले गए पेट्रोल का बिल 5,32,782.99 बताया गया। रविशंकर मांडले ने 3,83,000 रुपये का भुगतान किया और शेष रकम 1,49,782.39 पेट्रोल भरने वाले स्टाफ से लेने के लिए कहा। स्टाफ उनकी गाड़ियों में पेट्रोल कम भरकर धोखाधड़ी करते थे। यही नहीं बिल मांगने पर दूसरी गाड़ियों का फर्जी बिल थमा देते।
ड्राइवरों की भी मिलीभगत
इसके अलावा पंप का सीसीटीवी फुटेज जांचने पर भी पता चला कि कर्मचारियों द्वारा फर्जीवाड़ा किया जा रहा था। इस काम में रविशंकर के वाहनों के ड्राइवरों की भी मिलीभगत सामने आई। जब प्रार्थी ने दोनों कर्मियों के परिवार वालों को भी इसकी जानकारी दी तो पहले परिवार वालों ने लगभग 1.5 लाख रुपये का भुगतान चार दिन में कर दिए जाने एवं पुलिस में शिकायत न करने की बात कही।