इस जिले में फैलने लगा डेंगू, लगातार मिल रहे पॉजिटिव मरीज
Bhilai News डेंगू- मलेरिया भिलाई के बाद अब धीरे-धीरे पूरे जिले में पैर पसारता जा रहा है। गुरुवार को दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में एक तथा निकुम में एक डेंगू का पाजिटिव मरीज पाया गया। जिला स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पूरे जिले में अब तक 18 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें से सभी उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। सिर्फ चार मरीज उपचार के लिए भर्ती हैं।
जिला स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक भिलाई नगर निगम व दुर्ग नगर निगम में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू नियंत्रण व रोकथाम का कार्य किया जा रहा है। संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर दवा का छिड़काव किया जा रहा है। लोगों को जागरुक किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक भिलाई नगर निगम क्षेत्र में 18 जुलाई से तीन अगस्त तक कुल 16 डेंगू पाजिटिव मिले एवं दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में एक तथा निकुम ग्रामीण क्षेत्र में एक डेंगू संक्रमित मरीज मिले। डेंगू पाजिटिव मरीजों में से 13 मरीज स्वास्थ्य लाभ लेकर घर पर है एवं चार मरीज अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती हैं।
अस्पताल में भर्ती पाजिटिव मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री
डेंगू पाजिटिव मरीजों में से चार मरीजों की विभिन्न स्थानों की ट्रेवल हिस्ट्री पाई गई है जैसे मुंबई, बेंगलुरु, रायपुर आदि भिलाई नगर निगम क्षेत्र में सेक्टर-2 सेक्टर-4, स्मृतिनगर एवं कोहका जहां पाजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। उनके घरों के आसपास के घरों का सर्वे कर स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं मितानिनों के दल द्वारा सर्वे कर बुखार पीड़ितों की आरडी किट जांच की जा रही है। आसपास के कम से कम 100 घरों में मच्छर लार्वा का स्रोत नियंत्रण गतिविधि जैसे कि गमला, कूलर, टायर, टंकी, ट्रे की जांच कर तत्काल लार्वा नष्ट किया जा रहा है।
48 टीमों की ड्यूटी, पांच हजार घरों का सर्वे
जिला स्वास्थ्य विभाग ने जिले भर में 48 टीमें बनाई है। टीम के द्वारा अब तक पांच हजार घरो का सर्वे किया जा चुका है। संक्रमित क्षेत्रों का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जेपी मेश्राम के निर्देश पर जिला मलेरिया अधिकारी दुर्ग डा. सीबीएस बंजारे, डा.पीयाम सिंग, यूपीबीएमओ भिलाई व भिलाई इस्पात संयंत्र से डा. नवीन जैन, डीजीएम रमेश गुप्ता, सीनियर मैनेजर पीएचडी सेक्टर-8 केके बंजारा, सीनियर मैनेजर, पीएचडी सेक्टर-8 द्वारा स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं ब्रीडिंग चेकर्स की 48 टीम के कार्यो का अवलोकन किया गया। संवेदनशील क्षेत्रों में तीन एएनएम की ड्यूटी लगाई गई।
चलाया जा रहा है जागरुकता अभियान
आम जनता में जन जागरूकता लाने स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम के कर्मचारियों के द्वारा घर-घर सर्वे किया जा रहा है। प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। डेंगू के लक्षण जैसे ठंड लगने के साथ अचानक बुखार आना, सिर व मांसपेशियों व जोड़ो में दर्द, आंखों के पिछले भाग में दर्द होना, जी मिचलाना एवं उल्टी होना, गंभीर मामलों में नाक मुंह तथा मसूड़ों से खून आना तथा त्वचा पर चकते उभरना के बारे में विस्तृत जानकारी आम जनता को दी गई।
दुर्ग सीएमएचओ डा.जेपी मेश्राम ने बताया कि भिलाई के अलावा जिले के अलग-अलग जगह पर दो अन्य पाजिटिव पाए गए हैं। ज्यादातर मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं। चार का इलाज चल रहा है। उनकी भी स्थिति ठीक है। डेंगू और ना फैले इसके लिए टीमें लगातार काम कर रही हैं।