EV बनाने के लिए लाइसेंस लेने की तैयारी में JSW Group, MG Motors से हाथ मिलाने की प्लानिंग
सज्जन जिंदल (Sajjan Jindal) की अगुवाई वाला जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बनाने की प्लानिंग कर रहा है. ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी है. JSW Group EV सेक्टर में एंट्री करने के लिए MG Motor India के साथ बातचीत भी कर रहा है. आइए जानते हैं क्या है प्लानिंग.
इस बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि JSW ऐसे सिंगल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकता है जिसके जरिए कम से कम तीन मिड-साइज स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) बनाए जा सकें. Leapmotor इसमें जीनियरिंग से जुड़ी मदद भी करेगी. हालांकि, यह पता नहीं चला है कि JSW कब तक प्रोडक्शन शुरू कर सकता है. इसके अलावा JSW Group की योजना MG Motor की भारत में यूनिट में हिस्सेदारी खरीदने की भी है. MG Motor का मालिकाना हक चीन की SAIC Motor के पास है. देश का EV मार्केट शुरुआती दौर में है. इस मार्केट में Tata Motors की सबसे अधिक हिस्सेदारी है. पिछले वित्त वर्ष में देश में बिक्री कुल कारों में EV की हिस्सेदारी दो प्रतिशत से कम थी.
जिंदल ने कहा, “ईवी एक ऐसा क्षेत्र है, जहां जेएसडब्ल्यू समूह को जरूर प्रवेश करना चाहिए। भविष्य इसका है और इस क्षेत्र में कदम रखने का यह सही समय है.’’ इस मौके पर जिंदल ने शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए वैश्विक सहयोग का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन सिर्फ चर्चा का बिंदु नहीं है, बल्कि एक वास्तविकता है. दुनिया इस वास्तविकता को सामने आते हुए देख रही है, जबकि दूसरी ओर विरोधाभास यह है कि कोयला जैसे जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता भी बढ़ रही है.
उन्होंने कहा कि भू-राजनीतिक चुनौतियों और ऊर्जा संकट से निपटने तथा पेरिस समझौते के तहत अपनी प्रतिबद्धताओं को बनाए रखने की जरूरत है. इसके अलावा जलवायु वित्तपोषण को बढ़ावा देना होगा. जिंदल ने साथ ही स्वच्छ ऊर्जा को न्यायसंगत और समावेशी बनाने तथा चक्रीय अर्थव्यवस्था यानी संसाधनों के अनुकूलतम उपयोग की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की सिफारिश भी की.