अन्य खबर

Xiaomi ला रही पहली electric car, फुल चार्ज में 1000km दौड़ेगी, साल के आखिर तक करेगी डेब्यू

चीन की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक Xiaomi (शाओमी) इस साल के आखिर तक अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार पेश कर सकती है. एक मीडिया रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. इस इलेक्ट्रिक वाहन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है, जिसे पिछले महीने उत्पादन के लिए सरकार की मंजूरी मिली थी. हालांकि इसकी पहली तस्वीरें इस साल जनवरी में ऑनलाइन लीक हो गई थीं. कंपनी ने पहली बार लगभग दो साल पहले ईवी उत्पादन की अपनी योजना का एलान किया था.

कार का नाम

जानकारी के मुताबिक, शाओमी अपनी इस इलेक्ट्रिक कार का नाम एमएस11 (MS11) रख सकती है. क्योंकि जिस कार को स्पॉट किया गया है, उस पर ये नाम लिखा हुआ है. जिससे ये उम्मीद लगायी जा रही है कि कंपनी अपनी इस कार को इसी नाम से भी लॉन्च कर सकती है.

ऐसा है डिजाइन

Xiaomi MS11 चार दरवाजे वाली इलेक्ट्रिक सेडान है. आगे की तरफ LED लाइट्स दी गई हैं, जो इसे एक आक्रामक रूप देती हैं. यह McLaren 720S जैसी नजर आ रही है. इसमें एक बड़ी विंडशील्ड है, साथ ही काफी बड़ा साइड ग्लास एरिया भी है. इसका पैनोरमिक सनरूफ पीछे तक फैला हुआ है. व्हील के बीच में Xiaomi लोगो है. इसमें एक LiDAR सेंसर भी है जो विंडशील्ड के ऊपर दिया गया है. इसकी टेललाइट्स का डिज़ाइन एस्टन मार्टिन के समान है.

Xiaomi अपनी इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को 2024 की पहली छमाही में लॉन्च कर सकती है. फिलहाल कंपनी ने अपकमिंग कार के चुनिंदा टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी है. कार दो कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगी, जिनमें BYD लिथियम आयरन फॉस्फेट ब्लेड बैटरी के साथ एक 400V वर्जन और CATL टर्नरी किरिन बैटरी के साथ 800V वर्जन शामिल होंगे. Xiaomi ने यह भी कहा है कि MS11 में इन-हाउस AI और सेल्फ-ड्राइविंग क्षमताएं जोड़ी जाएंगी.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button