Amazon पर शुरू हुई Realme Narzo 60x 5G की पहली सेल, इसका कैमरा और बैटरी देख खरीदने की लगी लाइन
Realme Narzo 60x 5G की आज पहली सेल है. इस स्मार्टफोन को आप Amazon से खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस फोन को सितंबर की शुरुआत में लॉन्च किया था. इस फोन का हार्डवेयर Realme 11 5G जैसा ही है, जिसमें कुछ बदलाव किए गए हैं. इसमें भी आपको सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जैसा Narzo 60 सीरीज के दूसरे फोन्स में मिलता है. सिक्योरिटी के लिए कंपनी ने इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 50MP का मेन लेंस दिया गया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
Realme Narzo 60x 5G का प्राइस और ऑफर
इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है. वहीं इसके दूसरे वेरिएंट जो 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है देर कीमत 14,499 रुपये है. इसके साथ ही ग्राहकों को अमेजन पर 1,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जाएगा. इस फोन के साथ कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं जिसमें EMI, बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर्स आदि शामिल है. इसकी सेल लाइव होते ही इसकी और डिटेल्स सामने आ जाएगी.
Realme Narzo 60x 5G का स्पेसिफिकेशन्स
Narzo 60x 5G स्मार्टफोन 6.72-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है. परफॉरमेंस के लिए यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ चिपसेट से लैस है जिसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिए और भी बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा 6GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिल रहा है.
कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन के रियर पैनल पर गोल कैमरा मॉड्यूल में 50MP मेन कैमरा सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर वाला AI डुअल कैमरा मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस डिवाइस में 16MP AI कैमरा दिया गया है. Realme Narzo 60x 5G में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी मिलती है, जिसे 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.