रायपुर में इन लोगों को जल्द मिलेंगे मुफ्त पट्टे
रायपुर. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने शुक्रवार को रायपुर जिले में राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा वितरण के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा, यहां के हितग्राहियों को जल्द पट्टे वितरण किए जाएंगे. इस योजना के अंतर्गत शासकीय भूमि का नि:शुल्क पट्टा दिया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जाएगा.
राजस्व मंत्री अग्रवाल ने कहा, नगर निगम, सीएसईबी, सिंचाई विभाग और सीआईडीसी तथा अन्य विभाग उनके अंतर्गत की भूमि पर जल्द एनओसी प्रदान करें, जिससे जिला प्रशासन द्वारा प्रक्रिया जल्द पूर्ण कर सकें. इस बैठक में वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढ़ेबर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
2017 से काबिज आवासहीनों को मिलेगा पट्टा: नगरीय क्षेत्रों में शासकीय भूमि पर 20 अगस्त 2017 से लगातार काबिज आवासहीन व्यक्तियों को शासकीय भूमि का नि:शुल्क पट्टा दिया जाएगा. राज्य सरकार के नगर निगम क्षेत्र में आवासहीन व्यक्ति 600 वर्ग फीट तथा नगर पालिका, नगर पंचायत क्षेत्रों में 800 वर्ग फीट से अनधिक शासकीय भूमि के पट्टे के लिए पात्र होंगे, लेकिन जल संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों व सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णय का पालन सुनिश्चित किया जाएगा.
सभी जारी नए पट्टे नि:शुल्क होंगे तथा सभी प्रयोजनों के लिए इन्हें रियायती पट्टा माना जाएगा.