गोठानों की दुर्दशा और गोवंशों की मौत पर चुप्पी तोड़े सरकार: डॉ रमन
रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर फिर से हमला बोला है. उन्होंने कहा, नरवा, गरुवा, घुरवा, बाड़ी योजना के तहत गोवंश की रक्षा का ढिंढ़ोरा पीटने वाली प्रदेश की भूपेश सरकार गोठान की व्यवस्था और गोवंश की रक्षा के मामले में कसडोल के मल्दा गोठान में दर्जनभर गोवंश की मौत और उसे नदी में बहा देने की घटना के बाद एक बार फिर बेनकाब हो गई है.
डॉ. रमन सिंह ने कहा, राजधानी के नया रायपुर में बीते 4 सितंबर को एक सरकारी आयोजन के बचे सड़े हुए खाना खाने से सौ से अधिक मवेशियों की मौत हो गई थी और सैकड़ों मवेशी बीमार पड़ गए थे. इस मामले को अभी महीना बीता नहीं कि कसडोल ब्लाक के मल्दा गोठान में भूख-प्यास से दस मवेशियों की मौत हो गई और कई बीमार हो गए. भूपेश सरकार की गौ माता के प्रति लापरवाही का शर्मनाक उदाहरण है कि मामला दबाने के उद्देश्य से मृत और गंभीर रूप से घायल करीब दर्जनभर मवेशियों को ट्रैक्टर में भरकर महानदी में बहा दिया गया.