नई दिल्ली: संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) ने ऐसी टिप्पणी की है, जिससे बवाल मचना तय है. दरअसल, संसद परिसर में जब पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा तो सोनिया ने राष्ट्रपति को Poor Leady (बेचारी महिला) कह डाला.
सोनिया गांधी ने क्या कहा?
दरअसल, राहुल गांधी और सोनिया गांधी आपस में ही बात कर रहे थे. राहुल ने अपनी मां से सवाल के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण को बोरिंग बताया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपकि पुरानी चीजों को ही रिपीट कर रही थीं. इसके बाद सोनिया ने कहा कि राष्ट्रपति काफी थक गई थीं. वो बड़ी मुश्किल से बोल पा रही थीं. खराब बातें बोली Poor Leady.
राष्ट्रपति ने किया था सरकार की उपलब्धियों का जिक्र
बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बजट सत्र से पहले संसद के संयुक्त सदन को संबोधित किया और सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि सरकार वूमेन लेड डेवलपमेंट और महिलाओं के नेतृत्व में भारत को सशक्त बनाने में विशास करती है तथा नारी शक्ति वंदन अधिनियम इसी दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है. इसके अलावा सरकार महिलाओं के साथ युवाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रही है.
एक देश एक चुनाव के मुद्दे का जिक्र
राष्ट्रपति ने कहा कि ‘ एक राष्ट्र , एक चुनाव ’ और वक्फ (संशोधन) विधेयक जैसे कानूनों पर तेज गति से कदम आगे बढ़ाया है. उन्होंने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि भारत की विकास यात्रा के इस अमृतकाल को सरकार अभूतपूर्व उपलब्धियों के माध्यम से नई ऊर्जा दे रही है. राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘एक राष्ट्र, एक चुनाव और वक्फ संशोधन विधेयक जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर तेज गति से कदम आगे बढ़ाया गया है.’’