Share Marke Latest News: लाल निशान पर कारोबार कर रहा शेयर बाजार, जानिए निफ्टी और सेंसेक्स का हाल
Share Marke Latest News: भारतीय शेयर बाजार में आज कारोबार में भारी गिरावट देखी जा रही है. शेयर बाजार की शुरुआत लगभग सपाट रही थी लेकिन बाजार खुलने के 2 मिनट के अंदर ही सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है और 19500 के करीब पहुंच गया है।
सुबह कैसी रही बाजार की शुरुआत?
कारोबार शुरू होते समय बीएसई का सेंसेक्स 14.98 अंक गिरकर 65,813 के स्तर पर खुला था और एनएसई का निफ्टी 15.90 अंक की मामूली गिरावट के साथ 19,622 पर नजर आ रहा था। बाजार खुलने के समय वैश्विक संकेत अभी भी नरम थे और एशियाई बाजारों की सुस्ती के कारण घरेलू शेयर बाजार को कोई समर्थन नहीं मिल सका।
सुबह 9.28 बजे सेंसेक्स-निफ्टी की स्थिति
बीएसई सेंसेक्स 327.56 अंक यानी 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 65,500.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 101.05 अंक यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 19,537.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कैसा रहा सेंसेक्स कंपनियों का हाल?
सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति, भारतीय स्टेट बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एनटीपीसी के शेयर नुकसान में रहे। वहीं एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर लाभ में रहे। बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ 9 में तेजी दिख रही है और बाकी 21 शेयर गिरावट के दायरे में कारोबार कर रहे हैं।
एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार
वैश्विक दबाव के संकेतों से आज भारतीय बाजार को कोई सपोर्ट नहीं मिला है. घरेलू स्तर पर ऑटो और स्टील कंपनियों के शेयरों में तनाव के चलते आज भारतीय शेयर बाजार पर बिकवाली का दबाव है। अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंग सेंग और जापान का निक्केई नुकसान में रहे जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में देखा गया।