रायपुर: 1.50 करोड़ की साड़ी, टार्च और साइकिलें जब्त करेगी जीएसटी

रायपुर. रावांभाठा और भनपुरी स्थित ट्रांसपोर्टरों के तीन गोदाम से बरामद 1.50 करोड़ की साड़ी, साइकिल और टार्च जल्दी ही सेंट्रल जीेएसटी जब्त करेगी। साथ ही इसे अपने कब्जे में लेकर ट्रांसपोर्टरों के गोदाम से सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा। महीनेभर बाद भी सामानों पर किसी के द्वारा दावेदारी और दस्तावेजी साक्ष्य पेश नहीं करने पर आम सूचना जारी करने की तैयारी चल रही है। इसके बाद कोर्ट की अनुमति लेकर सामानों को नीलाम कर किया जाएगा। सेंट्रल जीएसटी के अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान किसी भी तरह के दस्तावेजी साक्ष्य नहीं मिले। ट्रांसपोर्टरों के ठिकानों से मिले इनपुट के आधार पर दिल्ली, सूरत और लुधियाना स्थिति कंपनी से जानकारी मांगी गई है। इसकी रिपोर्ट मिलते ही सामानों को राजसात कर नीलामी की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। सेंट्रल जीएसटी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर 26 सितंबर को रावाभांठा और भनपुरी के दो ट्रांसपोर्टरों के तीन गोदामों में छापा मारा था। इस दौरान पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर सामानों को सील कर उसे सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए थे।
मतदाताओं को वितरित करने भंडारण
तलाशी के दौरान ट्रांसपोर्टर गोडाउन में रखी गई साड़ी, साइकिल और टार्च का ईवे बिल और सामान मंगवाने वाले का कोई पता तक नहीं मिला। इसे अवैध रूप से बिना बिल परिवहन किया गया था। जांच के दौरान पता चला कि सामान पिछले चार महीनों से गोदामों में रखा हुआ था। उक्त सामानों की ट्रांसपोर्टिग कर दिल्ली, सूरत और लुधियाना से लाया गया था। इसे देखते हुए जीएसटी के अधिकारियों ने विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को वितरित करने के लिए रखे जाने की संभावना जताई है।