छत्तीसगढ़शिक्षा एवं रोजगार
छत्तीसगढ़: दसवीं और बारहवीं परीक्षा के फार्म 31 अक्टूबर तक
रायपुर. सीजी बोर्ड के तहत दसवीं-बारहवीं की परीक्षा मार्च के पहले सप्ताह से शुरू होगी. इसमें प्राइवेट यानी स्वाध्यायी छात्र के रूप में शामिल होने के लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं. इसके फार्म भरे जा रहे हैं. 31 अक्टूबर तक सामान्य शुल्क के साथ आवेदन किए जा सकते हैं. इसके बाद फार्म भरने के लिए छात्रों को विलंब शुल्क देना होगा. इसके अनुसार 1 से 15 नवंबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों का कहना है कि प्राइवेट परीक्षार्थी के फार्म शासकीय-अशासकीय अग्रेषण संस्थानों से ऑनलाइन भरे जाएंगे. माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट https:// cgbse.nic.in पर फार्म भरने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.