छत्तीसगढ़: भालू ने खेत में फसल काट रहे दो किसानों को किया घायल
कांकेर. ग्राम सिदेसर में भालुओं ने खेत में फसल कटाई कर रहे 2 ग्रामीणों पर हमला किया. भालू को लेकर गाँव में दहशत है. गांव सिदेसर में भालू कई घरों का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस चुके है. शहर से 6 किमी दूर ग्राम सिदेसर में 26 अक्टूबर को एक मादा भालू व तीन बच्चे खेत की तरफ घूम रहे थे. तभी मादा भालू ने ग्रामीणों पर हमला कर घायल कर दिया. यह दोपहर 3 बजे की घटना है. उस समय खेत में धान फसल कटाई कर रहे थे.
भालुओं ने दीनूराम जैन (37) पर हमला करना चाहा. उसने शोर मचाते दौड़ लगाई. भालू ने पास के खेत में कटाई कर रहे मन्नाराम जैन (65) पर हमला कर दिया. मन्नाराम जैन गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद दूसरे खेत में काम कर रहे बुजुर्ग किसान सियाराम साहू पर भालू हमला करने आगे बढ़ा. खेत में ही काम कर रहे विष्णु साहू ( 38 ) अपने पिता को बचाने भालू के सामने कूद पड़ा. भालू मौके से भाग गया. विष्णु साहू का एक पैर फ्रैक्चर हो गया.