Raipur : बिना कॉल, मैसेज व लिंक के बुजुर्ग के खाते से पार कर दिए 88 हजार
रायपुर. राजधानी की एक बुजुर्ग महिला से 88 हजार की ऑनलाइन ठगी हो गई. महिला को किसी तरह का फोन नहीं आया. उन्हें कोई लिंक और मैसेज भी नहीं भेजा गया था.
उन्होंने अपने खाते की जानकारी व ओटीपी भी किसी के साथ शेयर नहीं की थी. इसके बावजूद उनके खाते से पैसे पार हो गए. उनके मोबाइल पर बैंक से ट्रांजेक्शन का मैसेज आया तब इस ठगी का पता चला. इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि टैगोर नगर में रहने वाली डॉ. पुष्पा अग्रवाल (69) के पास 9 अक्टूबर को उनके खाते से 3500 रुपए निकलने का मैसेज आया.
वह दूसरे दिन बैंक गई. वहां ट्रांजेक्शन की जानकारी निकाली. तब पता चला कि उनके खाते से 88 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं. उन्होंने सबसे पहले अपना खाता ब्लॉक कराया. पुलिस जांच कर रही है कि बुजुर्ग के खाते से पैसे कैसे पार हो गए. पुलिस को भी समझ नहीं आ रहा है कि ठगों ने खाते में सेंध कैसे लगाया. गौरतलब है कि इस तरह के मामले पहले भी दर्ज किए गए हैं. लेकिन सायबर पुलिस को अभी तक इस तरह के मामलों को सुलझाने में कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है.